अब नामांतरण के आनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार

नगर निगम में नामांतरण के आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू हो जाएगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 02:49 AM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 02:49 AM (IST)
अब नामांतरण के आनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार
अब नामांतरण के आनलाइन आवेदन ही होंगे स्वीकार

मेरठ, जेएनएन। नगर निगम में नामांतरण के आनलाइन आवेदन ही स्वीकार किए जाएंगे। यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू हो जाएगी। आफलाइन की व्यवस्था पूर्णत: समाप्त हो जाएगी। नामांतरण की प्रक्रिया 45 दिन के अंदर पूरी होगी।

नगर निगम मेरठ में अभी तक आनलाइन आवेदन लिए जा रहे हैं, लेकिन आफलाइन आवेदन भी ले लिए जाते थे। अब केवल आनलाइन आवेदन नगर निगम की वेबसाइट पर जाकर करना होगा। आवेदन से पहले संपत्ति की रजिस्ट्री के हिसाब से शुल्क का निर्धारण किया जाएगा। शुल्क जमा करने के बाद रसीद मिलेगी। जिसे आवेदन पत्र के साथ लगाना होगा। आवेदक को बैनामा और आधार कार्ड की फोटोकापी और अपनी फोटो अपलोड कराना होगा। अपर नगर आयुक्त श्रद्धा शांडिल्यायन ने बताया कि इस व्यवस्था से नामांतरण की प्रक्रिया पारदर्शी होगी। रिकार्डों में हेरफेर की संभावना कम होगी। मुख्य बात ये है कि आवेदन की तिथि से 45 दिन के अंदर संपत्ति का नामांतरण कर दिया जाएगा। जिससे आवेदक को बार-बार चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। अगर इस अवधि में नामांतरण नहीं होता है तो संबंधित अधिकारियों को लिखित में कारण बताना होगा। केवल विवाद होने की स्थिति में तय अवधि के बाद सुनवाई कर निस्तारण किया जाएगा।

अब वोटर पोर्टल पर ही होगा आवेदन और निस्तारण : उप जिला निर्वाचन अधिकारी मदन सिंह गब्र्याल ने बताया कि अभी तक नए मतदाताओं को नाम दर्ज कराने, हटवाने, शिकायत दर्ज कराने हेतु आनलाइन फार्म (फार्म संख्या 6, 6क, 7, 8 तथा 8क) आदि को अभी तक एनवीएसपी डॉट इन पोर्टल पर भरा जाता था लेकिन अब इस पोर्टल को भारत निर्वाचन आयोग के पोर्टल 'वोटर पोर्टल डाट ईसीआइ डाट जीओवी डॉट इन' में परिवर्तित कर दिया गया है। अब ये सभी कार्य इस नए पोर्टल पर होंगे। -जासं

कल ऊर्जा भवन में होगी महापंचायत : भारतीय किसान यूनियन (तोमर) की बैठक में राष्ट्रीय सलाहकार इंद्रजीत सिंह व मंडल अध्यक्ष पदम सिंह ने बतया कि 19 अक्टूबर को ऊर्जा भवन में किसानों के साथ महापंचायत होगी। मंडल अध्यक्ष पदम सिंह ने कहा कि देश में खाद्यान्न उत्पादक किसान जो सम्मान का पात्र होना चाहिए था, वह देश में सबसे अधिक उपेक्षित स्थिति में है। अध्यक्षता पदम सिंह व संचालन जिलाध्यक्ष मजदूर संघ दिनेश प्रधान ने किया। ओमवीर सिंह को जिला संरक्षक नियुक्त किया गया। नरेंद्र सिंह गुर्जर, दीपक चौधरी, विपिन चौधरी, विनीत सांगवान, सनोज चौधरी, सुशील कुमार व गीता चौधरी मौजूद रहे। -जासं

आज लगेगी माइक्रो लोक अदालत: कार्यपालक अध्यक्ष उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ ने विभिन्न न्यायालयों में लंबित लघु प्रवृत्ति के आपराधिक मामलों का निस्तारण आपसी सहमति के आधार पर कराने हेतु 18 अक्टूबर 2020 (रविवार) को माइक्रो लोक अदालत का आयोजन करने की अनुमति प्रदान की है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव कुलदीप सिंह ने बताया कि इसमें लघु प्रवृत्ति के आपराधिक मामलों का निस्तारण किया जाएगा। -जासं

chat bot
आपका साथी