फरार 50 हजारी दो निदेशकों के घर की कुर्की

4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की दो टीमों ने फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो निदेशकों के घर बुलंदशहर और गाजियाबाद में कुर्की की कार्रवाई की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Mar 2021 04:15 AM (IST) Updated:Wed, 17 Mar 2021 04:15 AM (IST)
फरार 50 हजारी दो निदेशकों के घर की कुर्की
फरार 50 हजारी दो निदेशकों के घर की कुर्की

मेरठ,जेएनएन। 4200 करोड़ के बाइक बोट घोटाले में ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) की दो टीमों ने फरार चल रहे 50 हजार के इनामी दो निदेशकों के घर बुलंदशहर और गाजियाबाद में कुर्की की कार्रवाई की। इसमें से एक मुख्य आरोपित संजय भाटी की पत्नी भी शामिल हैं। अब तक इस मामले में 26 आरोपितों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

बाइक बोट मामले में कार्रवाई तेजी से चल रही है। हाल ही में एसटीएफ लखनऊ ने लाइव टूडे टीवी चैनल के निदेशक बद्री नारायण तिवारी को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद लग्जरी गाड़ियां बरामद की थी। मंगलवार को ईओडब्ल्यू की टीम ने बुलंदशहर और गाजियाबाद में दो जगहों पर कुर्की की कार्रवाई की। एएसपी राम सुरेश यादव ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपित संजय भाटी की निदेशक पत्नी दीप्ति बहल और निदेशक भूदेव वांछित चल रहे हैं। उनपर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित है। मंगलवार को एक टीम ने दीप्ति बहल निवासी बद्रीश पुरम थाना कंकरखेड़ा के हाल पते ई-170 रामेश्वर पार्क लोनी में कुर्की की कार्रवाई की। इसके अलावा दूसरे निदेशक भूदेव वहलीमपुर पन्नी नगर चामुंडा मंदिर के पास बुलंदशहर के हाल पते अजंता एंक्लेव बल्लीपुरा में कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने बेड, कुर्सी, बाइक, टीवी और अन्य सामान स्थानीय लोगों की सुपुर्दगी में दिया। उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में 26 आरोपित गिरफ्तार किए जा चुके हैं। अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी का भी प्रयास चल रहा है।

अंकित चौधरी बने उत्तर रेलवे के सदस्य: भाजपा के युवा मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अंकित चौधरी को जोनल रेलवे यूजर्स कंसल्टेटिव कमेटी नार्दन रेलवे का सदस्य मनोनीत किया गया है। केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अंकित को पत्र भेजकर उनके मनोनयन की जानकारी दी। अंकित ने बताया कि वो रेल यात्रियों की सुविधाओं के लिए भरपूर प्रयास करेंगे। उनके मनोनयन पर सांसद एवं विधायकों ने बधाई दी है।

chat bot
आपका साथी