चार सौ गोवंश काट चुके फुल्लू के पैर में लगी गोली

रिठानी लाल क्वार्टर के पास रविवार रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोकशी के आरोपित फुल्लू के पैर में गोली लगी। फुल्लू शातिर अपराधी है जो करीब चार सौ गोवंश काट चुका है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Jun 2019 10:00 AM (IST) Updated:Tue, 25 Jun 2019 06:22 AM (IST)
चार सौ गोवंश काट चुके फुल्लू के पैर में लगी गोली
चार सौ गोवंश काट चुके फुल्लू के पैर में लगी गोली

मेरठ, जेएनएन : रिठानी लाल क्वार्टर के पास रविवार रात पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में गोकशी के आरोपित फुल्लू के पैर में गोली लगी। फुल्लू शातिर अपराधी है, जो करीब चार सौ गोवंश काट चुका है। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया है।

एसपी सिटी डा. अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि परतापुर इंस्पेक्टर सुभाष अत्री फोर्स के साथ रिठानी लाल क्वार्टर के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी स्कूटी पर सवार होकर दो बदमाश आए। पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन उन्होंने स्कूटी तेज रफ्तार से दौड़ा दी। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिग कर दी। जवाबी फायरिग में एक के पैर में गोली लगी, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। दूसरा भाग निकला। पकड़ा गया बदमाश फुल्लू पुत्र मकसूद निवासी काशी परतापुर है। उसने फरार आरोपित का नाम बबलू निवासी ब्रह्मापुरी बताया है। घायल बदमाश के कब्जे से एक तमंचा, चार कारतूस और स्कूटी बरामद की गई है। एसपी सिटी ने बताया कि आरोपित पर गोकशी के आधा दर्जन से ज्यादा मुकदमे हैं।

सात साल पहले पुलिस को चकमा देकर भागा था

2012 में परतापुर पुलिस ने फुल्लू को पकड़ने के लिए दबिश डाली थी। इस दौरान फुल्लू के घर से 250 गोवंश के अवशेष बरामद हुए थे। पुलिस ने उसे घेर लिया था, लेकिन वह चकमा देकर छत कूद कर भाग निकला। पुलिस ने उसके साथी इमरान पुत्र रमजानी को पकड़ लिया था।

सफेदपोश छुड़ा ले गए थे

फुल्लू और इमरान बड़े पैमाने पर गोवंश कटान कर रहे थे। सैदपुर भोजपुर से गोवंश लाकर कटान कर काशी में सप्लाई करते थे। फुल्लू ने बताया कि इमरान के साथ मिलकर चार सौ गोवंश काट चुका है। उसने आवारा और मृत मवेशियों को काटकर उनका मास बेचना भी स्वीकार किया है। 2010, 2011 और 2012 में वह पाच बार गोकशी के मामले में ही परतापुर थाने में लाया गया, लेकिन सफेदपोश उसे थाने से छुड़ाकर ले गए थे।

chat bot
आपका साथी