सेना ने रुकवाया रोहटा ओवर ब्रिज निर्माण

By Edited By: Publish:Sun, 25 Nov 2012 01:52 AM (IST) Updated:Sun, 25 Nov 2012 01:54 AM (IST)
सेना ने रुकवाया रोहटा ओवर ब्रिज निर्माण

मेरठ : सेना के अफसरों ने रोहटा ओवर ब्रिज का काम रुकवा दिया है। अफसरों का कहना है कि बिना एनओसी लिए ही यह निर्माण हो रहा था, जबकि राज्य सेतु निगम के अफसरों का कहना है कि उनके पास कैंट बोर्ड की मंजूरी है। यदि कैंट बोर्ड अपनी एनओसी का अनुमोदन रक्षा मंत्रालय से करा रहा है तो फिर काम शुरू करने में क्या दिक्कत है। दूसरी ओर सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का कहना है कि इस बाबत गृह मंत्री व रक्षा मंत्री से बातचीत की जायेगी, क्योंकि मेरठ के कई ऐसे प्रोजेक्ट हैं, जिनमें रक्षा मंत्रालय की ओर से एनओसी मिलने में देरी है।

सेतु निगम ने मेरठ से रोहटा होते हुए बड़ौत तक के मार्ग पर यातायात समान्य बनाने के लिए अप्रैल 2010 में 18.61 करोड़ की लागत से ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू किया। सेना द्वारा एनओसी न दिए जाने के कारण इस ओवर ब्रिज का निर्माण एक साल से बंद पड़ा है। भाजपा सांसद व कैंट एमएलए के हस्तक्षेप पर छावनी बोर्ड की बैठक में बकायदा इस बाबत प्रस्ताव पारित हुआ और मंजूरी के लिए अग्रसारित कर दिया गया।

इस प्रकरण में पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय के जीओसी मेजर जनरल वीके यादव ने कहा कि अभी तक रक्षा मंत्रालय से इसकी एनओसी नहीं मिली है। उम्मीद है कि जल्द ही मंत्रालय द्वारा एनओसी जारी कर दी जाएगी। शनिवार को सेतु निगम ने ढाई मीटर गहरा गड्ढा खोदा तो सेना के अफसरों ने मौके पर पहुंचकर काम रुकवा दिया। कहा कि जब तब इस निर्माण को रक्षा मंत्रालय की ओर से एनओसी नहीं मिलेगी तब तक निर्माण कार्य नहीं होगा। सेतु निगम के सहायक अभियंता वीके सिंह ने सेना के अफसरों से आग्रह किया कि वह इस गड्ढे को उन्हें भरने दें, क्योंकि सीमेंट के एक हजार कट्टे व अन्य सामग्री गड्ढा भरने के लिए तैयार है पर सेना के अफसर नहीं माने तो काम रोक दिया गया।

डीएम विकास गोठलवाल का कहना है कि सोमवार को इस मामले में सेना के अफसरों से बात होगी, ताकि इस ओवर ब्रिज पर काम शुरू हो सके। दूसरी ओर सेतु निगम के परियोजना प्रबंधक केआर सुधन ने बताया कि इस ओवर ब्रिज का निर्माण मार्च 2013 तक पूरा होना है। यदि ऐसे ही काम रुका रहा तो दिसंबर से पहले इसका निर्माण नहीं हो पाएगा। वैसे सोमवार को विभाग के प्रबंध निदेशक भी मेरठ आकर इस मामले की समीक्षा करेंगे।

रोहटा रोड पर ठप है रोजगार

ओवर ब्रिज के न बनने से रोहटा रोड पर रोजगार ठप है। बड़े वाहनों का आवागमन बंद है। देहात क्षेत्र से इस मार्ग पर खरीदारी के लिए आने वाले यात्री नहीं आ पा रहे हैं, जिस कारण यहां के बाजार में सन्नाटा पसरा है। नाले का निर्माण भी नहीं हो पा रहा है, जिस कारण पूरे क्षेत्र में जलभराव की समस्या बनी हुई है।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी