UP Exam Evaluation 2020: मूल्‍यांकन का 96 फीसद कार्य हुआ पूरा, अब इतनी बच गई कॉपियां Meerut News

यूपी बोर्ड के मूल्‍यांकन का कार्य मेरठ में आज पूरा हो जाएगा। इसके बाद परीक्षा के परिणाम की तैयारी की जाएगी। हालाकि अभी यह तय नहीं किया गया है कि किस दिन परीक्षा के परिणाम आएंगे।

By Prem BhattEdited By: Publish:Sat, 30 May 2020 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 30 May 2020 07:04 PM (IST)
UP Exam Evaluation 2020: मूल्‍यांकन का 96 फीसद कार्य हुआ पूरा, अब इतनी बच गई कॉपियां Meerut News
UP Exam Evaluation 2020: मूल्‍यांकन का 96 फीसद कार्य हुआ पूरा, अब इतनी बच गई कॉपियां Meerut News

मेरठ, जेएनएन। यूपी बोर्ड की मूल्यांकन प्रक्रिया जिले में शनिवार को पूरी हो जाएगी। जिले में आवंटित कॉपियों में से शुक्रवार तक 96.59 फीसद उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। साथ ही अभी मूल्‍यांकन की प्रक्रिया जारी है। जानकारी के मुताबिक अभी करीब साढ़े तीन फीस कॉपियों का मूल्यांकन शेष रह गया है। जिसे शनिवार को पूरा कर लिया जाएगा।

अब इतनी मूल्‍यांकन की कॉपियां बची

एसडी इंटर कॉलेज सदर में शुक्रवार को ही सौ फीसद कॉपियों का मूल्यांकन पूरा हो गया है। केंद्र पर आवंटित 1,12,204 कॉपियों में सभी का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। सेंट जोजफ इंटर कॉलेज में 97.92 फीसद, राम सहाय इंटर कॉलेज में 97.42 फीसद, जीआइसी में 95.17 फीसद और केके इंटर कॉलेज में 92.73 फीसद मूल्यांकन पूरा हो चुका है। जिले में आवंटित कुल 5,69,596 उत्तर पुस्तिका में शुक्रवार तक पांचों केंद्रों पर मिलाकर 5,50,180 उत्तर पुस्तिका का मूल्यांकन पूरा हो चुका है। अब केवल 19,416 कॉपियां शेष बची हैं जिनका मूल्यांकन परीक्षक शनिवार को पूरा कर लेंगे।

जीआइसी में 4,785 कॉपियां, राम सहाय इंटर कॉलेज में 3,210 कॉपियां, सेंट जोजफ इंटर कॉलेज में 2,242 और केके इंटर कॉलेज में 9,179 कॉपियां मूल्यांकन के लिए बची हैं। मूल्यांकन में बाद छात्रों के अंक क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय को भेजे जाएंगे। पांचों केंद्रों का रिजल्ट जिविनि कार्यालय की ओर से मुहैया कराया जाता है। मूल्यांकन के लिए निर्धारित 10 दिनों में ही जिले का मूल्यांकन समाप्त हो जाएगा। शनिवार को मूल्यांकन का 10वां दिन ही है। 

chat bot
आपका साथी