छह गांवों के 72 किसानों को मिलेगा 43.21 करोड़ का मुआवजा

मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 22 May 2021 10:10 AM (IST) Updated:Sat, 22 May 2021 10:10 AM (IST)
छह गांवों के 72 किसानों को मिलेगा 43.21 करोड़ का मुआवजा
छह गांवों के 72 किसानों को मिलेगा 43.21 करोड़ का मुआवजा

मेरठ,जेएनन। मेरठ से प्रयागराज तक प्रस्तावित गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण की कवायद तेज हो गई है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिए लगातार किसानों की भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। शासन ने अब जनपद के छह गांवों के 72 किसानों की भूमि के बदले 43.21 करोड़ का मुआवजा प्रदान करने के लिए धनराशि जारी कर दी है। अगले कुछ दिनों में निर्धारित प्रक्रिया का पालन करते हुए पात्र किसानों को मुआवजे के रूप में धनराशि का वितरण कर दिया जाएगा।

प्रदेश सरकार की प्राथमिकता में शामिल गंगा एक्सप्रेस-वे को धरातल पर उतरने के लिए हर स्तर पर तैयारी की जा रही है। फिलहाल एक्सप्रेस-वे के रास्ते में आ रही भूमि का अधिग्रहण जारी है। जनपद के कई गांवों के किसानों से सीधे जमीन का बैनामा कराया जा रहा है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने एक्सप्रेस-वे निर्माण कार्य को कोरोना काल में भी गति देने के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेज किया है। इसी योजना के तहत 43.21 करोड़ रुपये जमीन अधिग्रहण के लिए जारी किए गए हैं।

किस गांव को कितना मुआवजा

गांव किसान मुआवजा

अतराडा 21 11,15,52,000

शाफियाबाद लौटी 15 4,19,10,400

गोविंदपुर 01 56,28,000

बिजौली 17 22,63,58,880

अटौला 07 3,06,86,240

खड़खड़ी 11 1,60,14,589

इन्होंने कहा-

गंगा एक्सप्रेस-वे लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया जा रहा है। छह गांवों के 72 किसानों को जमीन के बदले 43.21 करोड़ की धनराशि मुआवजे के रूप में वितरित की जाएगी।

के. बालाजी, जिलाधिकारी

chat bot
आपका साथी