पुलिस भर्ती : दौड़ और मापतौल में शामिल 991 में से 274 अभ्यर्थी पास

मंगलवार को 991 अभ्यर्थियों में से मात्र 274 ही पास हो सके। वहीं तमाम अभ्यर्थी दौड़ पूरी होने से पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। जिनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 06 Feb 2019 09:00 AM (IST) Updated:Wed, 06 Feb 2019 09:00 AM (IST)
पुलिस भर्ती : दौड़ और मापतौल में शामिल 991 में से 274 अभ्यर्थी पास
पुलिस भर्ती : दौड़ और मापतौल में शामिल 991 में से 274 अभ्यर्थी पास

मेरठ । उप्र पुलिस में सिपाही भर्ती को चल रही दौड़ और मापतौल में फेल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को 991 अभ्यर्थियों में से मात्र 274 ही पास हो सके। वहीं तमाम अभ्यर्थी दौड़ पूरी होने से पहले ही बेहोश होकर गिर पड़े। जिनका चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया।

रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिस सिपाही अभ्यर्थियों की मापतौल, बायोमेट्रिक और कागजों की जांच पड़ताल हुई। मापतौल के लिए 12 अभ्यर्थियों को बुलाया गया, इनमें नौ अभ्यर्थी ही पास हो सके। वहीं रुड़की रोड स्थित छठी वाहिनी पीएसी के मैदान में दौड़ के लिए 979 अभ्यर्थियों ने उपस्थिति दर्ज कराई, इनमें 199 पुरुष और 780 महिलाएं रहीं। सात ग्रुपों में अभ्यर्थियों दौड़ के लिए मैदान में उतारा गया। इसमें 265 पास और 714 फेल हो गए। अधिकारियों का मानना है कि अभ्यर्थी अधूरी तैयारी के चलते फेल हो रहे हैं। इन्होंने कहा--

मापतौल और दौड़ में 991 में से 274 अभ्यर्थी ही पास हो सके। दौड़ की ठीक से तैयारी न होने के कारण अधिकांश फेल हुए।

संजीव बाजपेयी, नोडल अधिकारी-पुलिस भर्ती प्रगतिशील पार्टी ने घोषित की महानगर कार्यकारिणी

मेरठ । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की मंगलवार को महानगर कार्यकारिणी घोषित की गई। कार्यक्रम अपार चेंबर में हुआ। कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष अरुण कुमार पाल, प्रमुख महासचिव सैय्यद अशरफ बनाए गए हैं। पांच महासचिव में शमीम, इसरार, सलीम, अयाज हुसैन व शाहिद सैफी शामिल हैं। मो. रिजवान को कोषाध्यक्ष बने। 20 सचिव में अक्षय राजपूत, अब्दुल सहीम, स्पर्श शर्मा, बिल्लू, विरेंद्र, जावेद, नफीस खान, जाहिद मलिक, नितीश गुप्ता, अमित गिल, सुधीर कुमार, धीरज सपड़ा, शमशाद अली, मोबिन अब्बासी, सलीम अहमद चौहान, अब्दुल माजिद, प्रदीप गुप्ता, रईस कस्सार, आतिफ खान व इमरान शामिल हैं। वहीं 18 सदस्यों में विजय सिंह, सरफराज, मनीष आदि शामिल हैं। मनोनयन पत्र महानगर अध्यक्ष अब्दुल अलीम अलवी, प्रत्याशी अनामिका जैन, प्रदेश सचिव शशि राणा, प्रदेश महासचिव मरगूब त्यागी ने प्रदान किए।

chat bot
आपका साथी