Admission in CCSU: परास्नातक में दूसरी मेरिट से प्रवेश की कल है अंतिम तिथि, रोकी गई LLB में प्रवेश की मेरिट

Admission in CCSU चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष (PG) में दूसरी मेरिट से पीजी में शनिवार को भी प्रवेश होंगे। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए विश्‍वविद्यालय बाद में निर्णय लेगा।

By Himanshu DiwediEdited By: Publish:Fri, 25 Dec 2020 08:15 PM (IST) Updated:Fri, 25 Dec 2020 08:15 PM (IST)
Admission in CCSU: परास्नातक में दूसरी मेरिट से प्रवेश की कल है अंतिम तिथि, रोकी गई LLB में प्रवेश की मेरिट
परास्‍नातक में प्रवेश को कल अंतिम तिथि ।

मेरठ, जेएनएन। चौधरी चरण सिंह विवि और उससे जुड़े कालेजों में परास्नातक प्रथम वर्ष (PG) में दूसरी मेरिट से पीजी में शनिवार को भी प्रवेश होंगे। इसके बाद रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए विश्‍वविद्यालय बाद में निर्णय लेगा। विश्‍वविद्यालय ने स्‍पष्‍ट कर दिया है कि इस मेरिट से कल तक ही प्रवेश किया जाए। वहीं एललबी प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए अभी मेरिट रोक दी गई है। फार्म में संशोधन के बाद एलएलबी की दूसरी मेरिट जारी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:- Meerut: लंदन से आया परिवार कोरोना की चपेट में, दंपत्ति, बच्‍चा समेत मां-बाप व भाभी संक्रमित; हड़कंप www.jagran.com/uttar-pradesh/meerut-city-three-people-found-for-covid19-in-meerut-who-came-from-london-on-14-december-21204787.html

चौधरी चरण सिंह विश्‍वविद्यालय ने परास्‍नातक के लिए दूसरी मेरिट लिस्‍ट से प्रवेश प्रक्रिया अब अंतिम चरण पर है। अभी तक अधिकतम सीटों पर प्रवेश हो चुका है। बाकी बची सीटों का फैसला शनिवार को कुल प्रवेश के बाद तय किया जाएगा। वहीं स्नातक (यूजी) में प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। फिर भी कई कालेजों में सीट रिक्त है। पीजी में दूसरी मेरिट से प्रवेश हो रहे हैं। जिसकी आखिरी तारीख 26 दिसंबर है। पीजी की अगली मेरिट कब जारी होगी, इसका निर्णय शनिवार को होगा।

इस वजह से रोकी गई एलएलबी की मेरिट

एलएलबी में प्रवेश को लेकर जारी होने वाली मेरिट को फिलहाल रोक दिया गया है। इसे लेकर प्रवेश समन्वयक डा. भुपेंद्र सिंह का कहना है कि एलएलबी में छात्रों की ओर से अपने फार्म में संशोधन किया गया है। इसकी वजह से एलएलबी की मेरिट रोकी गई है। यूजी में जो सीट रिक्त है, उसके लिए रजिस्ट्रेशन दोबारा से खोलने पर अभी कोई निर्णय नहीं हुआ है। बाद में इस बात पर निर्णय होगा।  

chat bot
आपका साथी