19900 लोगों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ा रहा है। सोमवार को 91 केंद्रों पर 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा जिसमें 47 केंद्रों पर कोवैक्सीन लगेगी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 23 Aug 2021 02:44 AM (IST) Updated:Mon, 23 Aug 2021 02:44 AM (IST)
19900 लोगों को आज  लगेगी कोरोना वैक्सीन
19900 लोगों को आज लगेगी कोरोना वैक्सीन

मेरठ, जेएनएन। स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ा रहा है। सोमवार को 91 केंद्रों पर 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाया जाएगा, जिसमें 47 केंद्रों पर कोवैक्सीन लगेगी।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. प्रवीण गौतम ने बताया कि सोमवार को कोविशील्ड की 10400 डोज, जबकि कोवैक्सीन की 9500 डोज लगाई जाएंगी। प्रदेश सरकार ने कोरोना वैक्सीन की अतिरिक्त डोज मंगाई हैं। टीकाकरण केंद्रों पर आनलाइन एवं आफलाइन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे। विभागीय रिपोर्ट के मुताबिक अब तक 24417 स्वास्थ्यकर्मी एवं 23539 फ्रंटलाइन वर्कर प्रथम डोज ले चुके हैं। 45 साल से ज्यादा उम्र वाले 575849, जबकि 18-44 साल की उम्र वाले 629464 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। अब जिले में लक्ष्य 23.48 लाख के सापेक्ष 10.94 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि जिले में 53 फीसद को प्रथम डोज लगा दी गई है। दोनों डोज लेने वालों में कोरोना की गंभीर बीमारी होने का रिस्क काफी कम रह जाता है। कोरोना का एक मरीज मिला

मेरठ : कोरोना के रोजाना एक-दो मरीज मिल रहे हैं। सोमवार को 3811 सैंपलों की जांच में एक मरीज में संक्रमण मिला। तीन मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, जबकि सात को होम आइसोलेशन में रखा गया है। 11 एक्टिव मरीज हैं। सीएमओ डा. अखिलेश मोहन ने बताया कि कोरोना पूरी तरह नियंत्रित है। आइसोलेशन व आइसीयू वार्ड पूरी तरह खाली हैं। कोई मौत भी नहीं हुई है। बता दें कि स्वास्थ्य विभाग कोरोना टीकाकरण की गति बढ़ा रहा है। सोमवार को 91 केंद्रों पर 19 हजार से ज्यादा लोगों को टीका लगाए जाने की योजना है।

chat bot
आपका साथी