पशु कटान पर भड़के लोग, झुग्गियों में बोला धावा

मेरठ : लिसाड़ी गेट के विकासपुरी में कांवड़ यात्रा के दौरान पशु कटान को लेकर गुरुवार को बखेड़ा खड़ा हो ग

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jul 2017 02:25 AM (IST) Updated:Fri, 21 Jul 2017 02:25 AM (IST)
पशु कटान पर भड़के लोग, झुग्गियों में बोला धावा
पशु कटान पर भड़के लोग, झुग्गियों में बोला धावा

मेरठ : लिसाड़ी गेट के विकासपुरी में कांवड़ यात्रा के दौरान पशु कटान को लेकर गुरुवार को बखेड़ा खड़ा हो गया। क्षेत्रीय लोगों ने एकत्र होकर घुमंतू जाति के लोगों की झुग्गियों पर धावा बोल दिया। मौके पर पशुओं के अवशेष मिले तो भीड़ का गुस्सा और भड़क उठा। लोगों ने झुग्गियों में घुसकर तोड़फोड़ कर दी। मृतक पशुओं का मीट होटल में सप्लाई करने का आरोप लगाते हुए दो युवकों को दबोचकर जमकर पीटा। हंगामे की सूचना पर कई थानों की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। लोगों ने घुमंतू जाति की झुग्गियों को क्षेत्र से हटाने के लिए पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है।

लिसाड़ी गेट के विकासपुरी में कंजर वाले पुल के पास घुमंतू जाति के लोगों की झुग्गियां हैं। आसपास के लोगों को जानकारी हुई कि झुग्गियों में रहने वाले मृत पशु लाकर काटने के बाद उनका मीट आसपास होटलों पर सप्लाई कर रहे हैं। कांवड़ यात्रा के दौरान भी यहां कटान जारी था। आसपास रहने वाले हाजी नौशाद कुरैशी, सबरुद्दीन कुरैशी, हाजी फारुख, वाहिद हुसैन और अब्दुल समाल आदि ने कहा कि जिस तरह से कांवड़ यात्रा के दौरान कटान हो रहा है, उससे शहर का माहौल बिगड़ सकता है। उनका कहना था कि कटान ये लोग कर रहे हैं और नाम बदनाम कुरैशी बिरादरी के लोगों का होता है। इसको लेकर एकत्र भीड़ ने झुग्गी बस्ती में धावा बोल दिया। इससे महिलाएं और लोग भाग निकले। भीड़ ने तोड़फोड़ करते हुए पशुओं के अवशेष बरामद कर लिए। भीड़ ने दो युवकों शंकर और धर्मपाल को बुरी तरह से पीटा। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों को बचाकर थाने ले गई। लोग झुग्गियों को तुरंत हटाने की मांग पर अड़ गए। सीओ कोतवाली रणविजय सिंह भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने भीड़ को दो दिन के भीतर झुग्गियां खाली कराने का आश्वासन देकर शांत किया। लोगों का कहना था कि इन्हें प्रशासन की तरफ से लोहियानगर और दूसरी जगह पर मकान दिए गए हैं, लेकिन इसके बाद ये यहीं रहते हैं।

chat bot
आपका साथी