आलिया और नव्या ने तैराकी में बनाए पांच नेशनल रिकार्ड

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तरण ताल में खेली गई जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता में म

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:42 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:42 AM (IST)
आलिया और नव्या ने तैराकी में बनाए पांच नेशनल रिकार्ड
आलिया और नव्या ने तैराकी में बनाए पांच नेशनल रिकार्ड

मेरठ: कैलाश प्रकाश स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में तरण ताल में खेली गई जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता में मेरठ मंडल के तैराकों ने अंतिम दिन भी सात नये नेशनल रिकार्ड बनाए। मेरठ की नव्या और आलिया ने पांच-पांच नेशनल रिकार्ड बनाकर तरहलका मचा दिया। लड़कियों के वर्ग में मेरठ ने 19 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरआल चैंपियनशिप जीत ली। विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक अभिषेक कुमार ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। अंतरराष्ट्रीय शूटर शपथ भारद्वाज को भी सम्मनित किया गया।

बालक वर्ग प्रथम में 10 स्वर्ण के साथ बनारस, ग्रुप दो में 9 स्वर्णपदक के साथ मिर्जापुर, जबकि 19-19 पदकों के साथ मेरठ की लड़कियों ने दोनों वर्ग की चैंपियनशिप जीत ली। बनारस के अनुराग सिंह को बालक वर्ग एक का सर्वश्रेष्ठ तैराक चुना गया। उन्होंने चार स्वर्ण पदकों पर कब्जा जमाया। बालक वर्ग दो में मिर्जापुर के अभिषेक कुमार ने चार स्वर्ण पदक जीता, और एक नेशनल रिकार्ड भी बनाया। ग‌र्ल्स वर्ग एक में आलिया सिंह और नव्या सिंघल ने पांच गोल्ड और पांच नेशनल रिकार्ड बनाकर सर्वश्रेष्ठ रही, जबकि बालिका वर्ग दो में मेरठ की दिशा भंडारी ने पांच स्वर्ण पदक जीतकर तहलका मचा दिया।

मेरठ की नव्या सिंहल ने 400 मीटर फ्री स्टाइल में नेशनल रिकार्ड बनाया। फ्री स्टाइल, ब्रीस्ट स्ट्रोक, बैक स्ट्रोक और बटरफ्लाई की ज्यादातर स्पर्धाओं में मेरठ के तैराकों ने सोना झटका। चार गुणा सौ मीटर वर्ग की मेडले स्पर्धा में मेरठ की बालक-बालिका दोनों वर्ग ने नेशनल रिकार्ड बनाया। चार गुणा सौ की मेडले स्पर्धा में मेरठ की टीम ने नया रिकार्ड बनाया। स्पर्धा में 15 मंडल, स्पो‌र्ट्स कालेज सैफई, स्पो‌र्ट्स हास्टल लखनऊ की टीमों से 146 बालक और 68 बालिकाओं ने भाग लिया। इस दौरान आरएसओ आले हैदर, रविन कपूर, विश्वजीत बसाक, सतीश शर्मा, अशोक सिंह, भूपेंद्र सिंह समेत कई अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी