फर्श पर बैठकर बोर्ड परीक्षा देने को मजबूर हैं 650 छात्र-छात्राएं

मेरठ: किठौर स्थित राजकीय इंटर कालेज में फर्नीचर नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को फर्श पर बैठकर बो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 21 Mar 2017 02:02 AM (IST) Updated:Tue, 21 Mar 2017 02:02 AM (IST)
फर्श पर बैठकर बोर्ड परीक्षा देने को मजबूर हैं 650 छात्र-छात्राएं
फर्श पर बैठकर बोर्ड परीक्षा देने को मजबूर हैं 650 छात्र-छात्राएं

मेरठ: किठौर स्थित राजकीय इंटर कालेज में फर्नीचर नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को फर्श पर बैठकर बोर्ड की परीक्षा देनी पड़ रही है। यहीं नहीं लिखने में दिक्कत होने के कारण छात्र-छात्राएं प्रश्नपत्र भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।

राजकीय कन्या इंटर कालेज में लगभग 650 छात्र-छात्राएं बोर्ड की परीक्षाएं दे रहे हैं। फर्नीचर उपलब्ध नहीं होने के कारण परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। लगातार तीन घंटे फर्श पर बैठकर कॉपी में लिखना परीक्षार्थियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है। हैरत की बात यह है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है। बावजूद इसके दूसरे कालेज के लगभग 150 विद्यार्थियों को इस कालेज का परीक्षार्थी बना दिया।

इस संबंध में प्रधानाचार्य रेनू सिंह ने बताया कि कालेज में 11 कक्ष हैं, जिनमें सिर्फ दो में ही फर्नीचर की व्यवस्था है। शेष परीक्षार्थियों को जमीन पर बैठकर परीक्षा देनी पड़ रही है। बताया कि कालेज के पास इतना बजट नहीं है कि पर्याप्त फर्नीचर की व्यवस्था की जा सके।

chat bot
आपका साथी