टूटा सब्र का बांध, जाम लगाकर किया हंगामा

मेरठ : करेंसी की किल्लत दूर नहीं होने के चलते गुरुवार को भी परेशान लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबू

By Edited By: Publish:Fri, 02 Dec 2016 01:56 AM (IST) Updated:Fri, 02 Dec 2016 01:56 AM (IST)
टूटा सब्र का बांध, जाम लगाकर किया हंगामा

मेरठ : करेंसी की किल्लत दूर नहीं होने के चलते गुरुवार को भी परेशान लोगों को सड़क पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ा। ईव्ज चौराहा और जिला अस्पताल के सामने लोगों ने जमकर हंगामा किया। इस दौरान बैंक कर्मियों से भी लोगों की झड़प हुई। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार हंगामा करते लोगों को समझाकर शांत किया।

पिछले कई दिनों से बैंकों से रुपयों की निकासी नहीं होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को भी जैदी सोसाइटी में रुपयों की निकासी नहीं होने से जोरदार हंगामा हुआ था। गुरुवार को भी रुपये नहीं निकलने से लोगों का सब्र का बांध टूटा। ईव्ज चौराहे पर स्थिति बैंक की शाखा के बाहर लगी लोगों की भीड़ उस समय भड़क गई जब कैश नहीं होने का लोगों को पता चला। बड़ी संख्या में मौजूद महिला और पुरूष हंगामा करते हुए सड़क पर आ गए और जाम लगा दिया। हंगामा करते लोगों का आरोप था कि बैंक कर्मी पिछले कई दिनों से कुछ लोगों को ही कैश देकर रुपये समाप्त होने का बहाना बना देते हैं। उधर, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी प्रकार लोगों को समझाकर शांत किया और सड़क से हटाया। इस दौरान जाम की स्थिति भी बनी। पुलिस के सामने लोगों की बैंक कर्मियों से भी झड़प हुई। उधर, जिला अस्पताल के सामने भी रुपयों की निकासी नहीं होने से भड़के लोगों ने हंगामा किया और बैंककर्मियों पर आरोप लगाकर सड़क जाम करने का प्रयास किया। मौके पर आई पुलिस ने हंगामा करते लोगों को सड़क से हटाया। बैंक प्रबंधकों के अनुसार धन की उपलब्धता काफी कम है, जिस कारण निकासी भी सीमित तरीके से की जा रही है। करेंसी आते ही ग्राहकों की परेशानी कम होगी।

chat bot
आपका साथी