अन्नू रानी ने भाला फेंक में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

दबथुवा (मेरठ) : एथलेटिक्स में अन्नू रानी रिकार्डो की रानी बन चुकी है। लखनऊ के साई स्टेडियम में खेली

By Edited By: Publish:Fri, 30 Sep 2016 01:41 AM (IST) Updated:Fri, 30 Sep 2016 01:41 AM (IST)
अन्नू रानी ने भाला फेंक में  बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड

दबथुवा (मेरठ) : एथलेटिक्स में अन्नू रानी रिकार्डो की रानी बन चुकी है। लखनऊ के साई स्टेडियम में खेली जा रही 56वीं नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अन्नू रानी ने एक बार फिर अपना रिकार्ड तोड़ा, और पहली बार 60.01 मीटर भाला फेंककर हैरतअंगेज प्रदर्शन किया। पहली बार किसी भारतीय महिला जेवलिन थ्रोअर ने 60 मीटर का आंकड़ा छुआ है।

ग्लास्गो कामनवेल्थ में भारत के लिए खेल चुकी और इंचियान एशियाड में देश के पदक जीतने वाली अन्नू रानी का पिछला रिकार्ड 59.87 था, जो उसने 56वीं नेशनल (इंटर स्टेट) सीनियर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में बनाया था। इन्चियोन में 2014 हुए एशियाड खेलों में अन्नू रानी ने 59.53 मीटर भाला फेंक कर कांस्य पदक जीता था। हालांकि इसके बाद तमाम प्रयासों के बावजूद अन्नू रियो ओलंपिक का मानक पार नहीं कर सकी, किंतु वह देश की नंबर एक थ्रोअर बनी रहीं। कोच काशीनाथ ने बताया कि लखनऊ में अन्नू का प्रदर्शन शानदार रहा, और अब वह 65 मीटर के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ेगी। गत दिनों पोलैंड में प्रशिक्षण के बावजूद अन्नू को पर्याप्त कंपटीशन नहीं मिल सका, ऐसे में वह रियो ओलंपिक से चूक गई। आने वाले दिनों में तमाम स्पर्धाओं में दुनिया की दिग्गज एथलीटों से भिड़ंत होगी, जिसके लिए अन्नू को मनोबल बढ़ा है। अन्नू रानी की इस उपलब्धि को लेकर क्षेत्र में प्रसन्नता का माहौल है।

chat bot
आपका साथी