कला के उत्सव में दिखे देश की संस्कृति के रंग

मेरठ : माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कला उत्सव कार्यक्रम

By Edited By: Publish:Thu, 29 Sep 2016 12:59 AM (IST) Updated:Thu, 29 Sep 2016 12:59 AM (IST)
कला के उत्सव में दिखे देश की संस्कृति के रंग

मेरठ : माध्यमिक शिक्षा अभियान के अंतर्गत बुधवार को राजकीय इंटर कालेज में आयोजित कला उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों की बालिकाओं ने नृत्य व संगीत की प्रस्तुतियों में देश की संस्कृति के दर्शन करा दिए। अलग-अलग राज्यों के पारंपरिक नृत्यों व लोक गीतों के संगम में उपस्थित लोग डुबकी लगाने को विवश हो उठे। कार्यक्रम का मुख्य विषय 'प्रचलित परंपरागत कला की विधाएं' रहा। इसमें स्कूली बच्चों को नृत्य, नाटक, संगीत एवं दृश्य कला में प्रतिभाग कराया गया। संगीत व नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय कन्या इंटर कालेज हस्तिनापुर की बालिकाओं ने बाजी मारी। वहीं नाटक में आरजी इंटर कालेज और दृश्य कला में श्रीसनातन धर्म कन्या इंटर कालेज बुढ़ाना गेट की टीम विजयी बनी।

मन को भाईं कृष्ण की लीलाएं

प्रतियोगिता में कुल 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। इनमें आरजी इंटर कालेज की महाभारत काल में श्री कृष्ण द्वारा शांति प्रस्ताव के साथ विदुर के घर पहुंचने की लीला और दृश्य कला में गोबर से बनी श्रीकृष्ण की मूर्ति ने ध्यान आकर्षित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिविनि श्रवण कुमार यादव एवं वित्त एवं लेखा अधिकारी सतीश कुमार ने किया। सभी वर्गो के लिए अलग-अलग निर्णायक मंडल उपस्थित रहे। प्रतियोगिता के सह नोडल अधिकारी मो. जफर व संयोजक जीआइसी मेरठ के प्रधानाचार्य फतेह चंद्र रहे। कार्यक्रम का संचलन समन्वयक डा. नारायण शरण ने किया।

ये बने विजेता

संगीत

प्रथम : जीजीआइसी हस्तिनापुर

द्वितीय : आरजी इंटर कालेज

तृतीय : एसएसडी ग‌र्ल्स इंटर कालेज बुढ़ाना गेट

नृत्य

प्रथम : जीजीआइसी हस्तिनापुर

द्वितीय : महावीर शिक्षा सदन

तृतीय : आरजी इंटर कालेज

दृश्य कला

प्रथम : एसएसडी ग‌र्ल्स इंटर कालेज बुढ़ाना गेट

द्वितीय : राजकीय हाईस्कूल पावलीखास

तृतीय : आरजी इंटर कालेज

नाटक

प्रथम : आरजी इंटर कालेज

द्वितीय : महावीर शिक्षा सदन।

chat bot
आपका साथी