व्रत की स्वादिष्ट डिश बनाई

मेरठ : निशा वर्मा क्यूलिनरी क्लब ने अलेक्जेंडर क्लब में गत दिवस अपनी मासिक सभा जन्माष्टमी उत्सव के

By Edited By: Publish:Mon, 22 Aug 2016 07:34 PM (IST) Updated:Mon, 22 Aug 2016 07:34 PM (IST)
व्रत की स्वादिष्ट डिश बनाई

मेरठ : निशा वर्मा क्यूलिनरी क्लब ने अलेक्जेंडर क्लब में गत दिवस अपनी मासिक सभा जन्माष्टमी उत्सव के रूप में मनाई। इस अवसर पर व्रत के व्यंजनों की प्रतियोगिता भी हुई, जिसमें सदस्याएं व्रत से संबंधित नई-नई डिश बनाकर लाई। जिसमें प्रथम स्थान पर पारूल, दूसरे स्थान पर तरुणा गोयल एवं तृतीय स्थान पर योगिता अग्रवाल रहीं। क्लब की अध्यक्ष शैफ निशा वर्मा ने वर्कशॉप में व्रत से संबंधित डिश में मखाना डिलाइट, गुलकंद लड्डू इंस्टेंड राजकचौरी एवं अमरूद की ड्रिंक सिखाई। आयोजन में आयुषी, दीपा, रेणू, प्रांजल एवं सोनिया वर्मा का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी