अवैध यूनिपोल और होर्डिग के खिलाफ जनहित याचिका

मेरठ : मार्ग संकेतक के नाम पर पूरे शहर की सड़कों को विशाल व्यावसायिक विज्ञापन होर्डिग से पाट दिए जाने

By Edited By: Publish:Wed, 25 May 2016 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 25 May 2016 02:13 AM (IST)
अवैध यूनिपोल और होर्डिग के खिलाफ जनहित याचिका

मेरठ : मार्ग संकेतक के नाम पर पूरे शहर की सड़कों को विशाल व्यावसायिक विज्ञापन होर्डिग से पाट दिए जाने तथा इनके गिरने से होने वाली दुर्घटनाओं पर आपत्ति जताते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई है। इसमें निगम प्रशासन पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई न करने का आरोप है। कोर्ट से इन्हें हटाने की मांग की गई है। आरटीआइ कार्यकर्ता लोकेश खुराना द्वारा यह जनहित याचिका दाखिल की गई है। इस मामले में 30 मई को सुनवाई की संभावना है।

यूनिपोल के मानक

- यूनिपोल के ऊपर अधिकतम 5 गुना 10 फीट आकार का ही बोर्ड लगाया जा सकता है।

- 40 फीट लंबा बोर्ड लगाने के लिए कम से कम एक इंच (25 मिमी) मोटी चादर तथा 24 इंच मोटा पोल जरूरी है।

- इसे लगाने के लिए जमीन के भीतर 8 से 10 फीट गहराई का पिलर होना जरूरी है।

(निगम ने यूनिपोल के मानक निर्धारित नहीं किए हैं। यह जानकारी अभियंताओं से बातचीत पर आधारित है)

यहां गिरे थे यूनिपोल

- विवि के गेट के सामने, गढ़ रोड पर रंगोली मंडप का मोड़

- आनंद अस्पताल के सामने, गढ़ रोड पर मेडिकल कालेज के सामने

- सोहराब गेट डिपो के सामने, हापुड़ रोड पर 44वी वाहिनी पीएसी के सामने, परतापुर फ्लाईओवर के पास, बिजली बंबा बाईपास पर नूर नगर मोड़

यहां गिरे थे पेड़

- कैंट बोर्ड आफिस, विक्टोरिया पार्क, सर्किट हाउस

- कमिश्नरी ऑफिस, महिला थाने के सामने

- होप नर्सिग होम, जेल चुंगी रोड, फूलबाग कालोनी पेट्रोल पंप

- मवाना रोड, किला रोड, परतापुर

58 पर ये हाल, 75 या 100 की गति पर क्या होगा

सोमवार को आई आंधी की अधिकतम गति 58 किमी प्रति घंटा दर्ज की गई। हवा की इस गति ने पूरे शहर में होर्डिग, पेड़, बिजली के खंभे उखाड़ डाले। शहर की जनता यह सोचकर डर रही है कि आंधी की गति यदि 75 या 100 से ऊपर पहुंची तो शहर का क्या हाल होगा? उस स्थिति में तो सभी 120 यूनिपोल और हजारों होर्डिग जमींदोज हो जाएंगे। इन्होंने कहा..

सोमवार को जो यूनिपोल गिरे, उसमें हमारे केवल दो हैं। शेष अन्य लोगों ने अवैध रूप से लगा रखे हैं। हमने यूनिपोल के पोल की मजबूती तथा उसके ऊपर बोर्ड मानकों के मुताबिक लगाया है। इसकी तकनीकी रिपोर्ट निगम में जमा है। हमें बदनाम किया जा रहा है, जबकि अवैध धंधा दूसरे लोग कर रहे हैं। तीन दिन पहले मैंने खुद नगर आयुक्त से मिलकर अवैध होर्डिग और यूनिपोल को हटवाने की मांग की थी।

-ज्ञानेंद्र चौधरी, निदेशक, अभिनव एडवरटाइजिंग।

chat bot
आपका साथी