किशोर दा जैसा फनकार अब कहां

मेरठ: हास्य अभिनय को नया मुकाम देने वाले असरानी जिंदगी का हर लम्हा दिल खोलकर जीते हैं। निजी कार्यक्र

By Edited By: Publish:Sat, 13 Feb 2016 02:15 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2016 02:15 AM (IST)
किशोर दा जैसा फनकार अब कहां

मेरठ: हास्य अभिनय को नया मुकाम देने वाले असरानी जिंदगी का हर लम्हा दिल खोलकर जीते हैं। निजी कार्यक्रम में मेरठ आए तो हर जगह से हंसी की फुलझड़ी छोड़ते हुए निकले। मनोरंजन के बदलते दौर में उन्होंने नएपन की आवश्यकता बताई। कहा कि इंडस्ट्री में वही टिकेगा, जिसके पास धार होगी। असरानी ने किशोर कुमार को फिल्म जगत का महानतम कलाकार बताया। वर्तमान दौर में मनोज वाजपेयी को हैरतअंगेज कलाकार बताया।

वेंकटेश्वरा ग्रुप के एक कार्यक्रम में पहुंचे असरानी ने बताया कि वह सत्तर के दशक से नान स्टाप काम कर रहे हैं। शक्ति कपूर, कादर खान, गोविंदा एवं दर्जनों बड़े अभिनेताओं के साथ जोड़ी के रूप में चर्चित रहे असरानी ने हाल में फिल्म मस्तीजादे में सन्नी लियोनी के पिता का किरदार निभाया है। पुराने अभिनेताओं की सोच से अलग असरानी मानते हैं कि फूहड़ता दिमाग में होती है। अमिताभ बच्चन की फिल्म अभिमान से लेकर हेमामालिनी की खुशबू जैसी संजीदा फिल्मों में भी किरदार निभाने वाले असरानी नए दौर के कलाकारों को सीखने की नसीहत देते हैं। हास्य अभिनेता असरानी किशोर कुमार को सिल्वर स्क्रीन का सर्वश्रेष्ठ कलाकार मानते हैं। उन्होंने कहा कि किशोर कुमार अकेले दस सुपरस्टारों पर भारी पड़ेंगे। कई बार मेरठ आ चुके असरानी का कहना है कि शोले अपनी ताकत एवं खूबसूरती की वजह से माइलस्टोन बनी, क्योंकि इसका हर किरदार अपने आप में सर्वश्रेष्ठ था। असरानी ने कहा कि वर्तमान में हास्य गायब है, क्योंकि इसे अभिनेताओं के सिर मढ़ दिया गया है। कामेडी शो के हास्य कलाकारों को लेकर प्रश्न किया कि वह पर्दे पर कहां सफल हैं? असरानी ने मेरठ की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस शहर में गजब की क्षमता है। आजादी की लड़ाई से लेकर महाभारत के प्रसंगों के बीच यह शहर आधुनिक भी बनता नजर आ रहा है। नई पीढ़ी में उन्होंने दीपिका की जमकर सराहना की।

chat bot
आपका साथी