बढ़ते एनपीए का बैंकों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

मेरठ : सिंडिकेट बैंक मेरठ क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में हुई। कार्यपालक

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 09:53 PM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 09:53 PM (IST)
बढ़ते एनपीए का बैंकों पर पड़ रहा प्रतिकूल प्रभाव

मेरठ : सिंडिकेट बैंक मेरठ क्षेत्र के शाखा प्रबंधकों की बैठक शुक्रवार को विकास भवन में हुई। कार्यपालक निदेशक टीके श्रीवास्तव ने बैंक के सम्मुख आ रही चुनौतियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने बताया कि वर्तमान में बढ़ते एनपीए का बैंकों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। ऐसे में गुणात्मक ऋण दिया जाना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि किसी देश के आर्थिक विकास में बैंक की अहम भूमिका होती है और बैंकों द्वारा उपलब्ध कराए गए ऋणों पर बहुत कुछ निर्भर करता है। क्षेत्रीय प्रमुख पंकज कुमार पाठक ने समाज में बैकिंग के योगदान पर प्रकाश डाला। इस दौरान बैंक की शताब्दी नगर शाखा और ई-लॉबी का शुभारंभ किया गया। अग्रणी बैंक प्रबंधक विनय शर्मा, सुलेख मित्तल, कीर्ति दुग्गल, गौरव भार्गव, गगन आहुजा का सहयोग रहा।

chat bot
आपका साथी