काली में गिरी आइआइएमटी एकेडमी की बस, 10 बच्चे घायल

मेरठ : ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लेकर गंगानगर स्थित आइआइएमटी एकेडमी आ रही स्कूल बस सोमवार सुबह ग

By Edited By: Publish:Tue, 01 Dec 2015 01:55 AM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2015 01:55 AM (IST)
काली में गिरी आइआइएमटी एकेडमी की बस, 10 बच्चे घायल

मेरठ : ग्रामीण क्षेत्र से बच्चों को लेकर गंगानगर स्थित आइआइएमटी एकेडमी आ रही स्कूल बस सोमवार सुबह गेसूपुर के तंग रास्ते पर एक कार को बचाने के चक्कर में काली नदी में पलट गई। बस 50 फुट गहरी नदी के ढलान पर चार पलटी मारते हुए पानी में सीधी हो गई। हादसे में बस में सवार 15 छात्र-छात्राओं में से 10 घायल हो गए। घायल चालक ने राहगीरों की मदद से इन्हें बाहर निकाला। फिर पुलिस ने इन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया।

गंगानगर के पी-पॉकेट स्थित आइआइएमटी एकेडमी की बस सोमवार सुबह गढ़ रोड के दर्जनभर गांवों से 15 छात्र-छात्राओं को लेकर एकेडमी लौट रही थी। ये छात्र-छात्राएं छठवीं से 12वीं तक के हैं। रोजाना इस बस से 50 छात्र-छात्राएं एकेडमी आते हैं, लेकिन मंगलवार को ग्राम पंचायत चुनाव होने के कारण ज्यादातर अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल नहीं भेजा। किठौर थाना के शाहजहांपुर गांव निवासी आरिफ बस चला रहा था। उसने गढ़ रोड से गंगानगर जाने के लिए काली नदी पुल के पास वाले गेसूपुर गांव के तंग रास्ते पर बस मोड़ दी। करीब आधा किमी चलने के बाद उत्तराखंड कालोनी के सामने एक चलती कार के चालक ने अचानक दरवाजा खोल दिया। कार को बचाने के चक्कर में आरिफ ने बस को मोड़ा तो वह अनियंत्रित हो गई। इसके बाद बस चार बार पलटते हुए 50 फुट गहरी काली नदी में गिर गई। गनीमत रही की पानी के अंदर बस सीधी खड़ी हो गई और पानी कम था। इस दौरान छात्र-छात्राओं में चीख-पुकार मच गई। बस चालक किसी तरह से बाहर निकला। इधर, कार चालक फरार हो गया। बस चालक ने राहगीरों की मदद से सभी छात्र-छात्राओं को बाहर निकाला। इसमें एलिजा, अदीब, फैज और रीमा समेत 10 छात्र-छात्राएं घायल थे। इस बीच भावनपुर थाने की हसनपुर चौकी इंचार्ज संदीप बालियान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि आननफानन में घायल छात्रों को अजय नर्सिग होम पहुंचाया गया, जहां उपचार के बाद बच्चे अपने-अपने अभिभावकों के साथ चले गए।

------------

यह एक हादसा है, जिस पर किसी का बस नहीं है। ईश्वर की कृपा रही कि कोई हताहत नहीं हुआ है। सभी बच्चे सकुशल हैं। सभी को उनके घर भेज दिया गया। मैंने खुद घर जाकर सारे बच्चों को देखा है। सभी बच्चे ठीक हैं।

मानव शर्मा, प्रवक्ता, आइआइएमटी एकेडमी

chat bot
आपका साथी