सहवाग के हस्ताक्षर वाला बैट पाकर गदगद हुए छात्र

मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सेहवाग के सम्मान में दैनिक जागरण की ओर से क

By Edited By: Publish:Thu, 26 Nov 2015 01:38 AM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2015 01:38 AM (IST)
सहवाग के हस्ताक्षर वाला बैट पाकर गदगद हुए छात्र

मेरठ : भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज रहे वीरेंद्र सेहवाग के सम्मान में दैनिक जागरण की ओर से क्रिकेट टूर्नामेंट के साथ ही जागरण क्रिकेट कांटेस्ट भी आयोजित किया गया। 16 से 20 नवंबर के दौरान आयोजित इस कांटेस्ट में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर एसएमएस के जरिए जवाब भेजे। इनमें से पांच विजेताओं को चयनित किया गया है जिन्हें वीरेंद्र सेहवाग द्वारा हस्ताक्षर किए गए बल्ले पुरस्कार के तौर पर प्रदान किए गए हैं। इस कांटेस्ट में पांच दिनों में सेहवाग से संबंधित पांच प्रश्न पूछे गए थे। जिनके जवाब देने वाले हजारों लोगों में से कंप्यूटर के जरिए पांच बच्चों को चुना गया है। सेहवाग के हस्ताक्षर वाला बल्ला पाकर छात्र बेहद प्रसन्न हुए। वे इस बल्ले को जीवन भर सेहवाग व दैनिक जागरण के तोहफे के तौर पर रखना चाहते हैं।

इस प्रकार रहे पूछे गए प्रश्न

16 नवंबर : विरेंद्र सेहवाग ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर टेस्ट मैचों में कितने शतक लगाए हैं?

17 नवंबर : विरेंद्र सेहवाग ने अपना प्रथम टेस्ट मैच किस सन् में खेला था?

18 नवंबर : नजफगढ़ के नवाब के नाम से किस खिलाड़ी को जाना जाता है?

19 नवंबर : विरेंद्र सेहवाग द्वारा बनाया गया एक टेस्ट मैच की एक ईनिंग में सर्वोच्च स्कोर क्या था?

20 नवंबर : विरेंद्र सेहवाग ने कितने एक दिवसीय मैच खेले?

ये हैं जवाब

16 नवंबर : 23

17 नवंबर : 2001

18 नवंबर : विरेंद्र सेहवाग

19 नवंबर : 319

20 नवंबर : 251

chat bot
आपका साथी