आयुर्वेदिक कंपनी पर ड्रग विभाग का छापा

मेरठ: खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मुरलीपुर में एक आयुर्वेदक कंपनी पर छापा मारा। इसी कंपनी के

By Edited By: Publish:Sat, 29 Aug 2015 01:29 AM (IST) Updated:Sat, 29 Aug 2015 01:29 AM (IST)
आयुर्वेदिक कंपनी पर ड्रग विभाग का छापा

मेरठ: खाद्य सुरक्षा विभाग ने शुक्रवार को मुरलीपुर में एक आयुर्वेदक कंपनी पर छापा मारा। इसी कंपनी के शास्त्रीनगर स्थित स्टोर पर छापेमारी कर 11 सैंपल जुटाए गए। विभाग को कंपनी में बने पुराने सिरप के दो नमूने मिले थे, जिस पर शक के आधार पर छापेमारी की कार्यवाई की गई। हालांकि कंपनी में कोई अनियमितता नहीं पाई गई।

एक हफ्ते पहले ड्रग कंट्रोलर को ग्रोफर सिरप 200 एमएल और ग्रोविट सिरप 200 एमएल की दवा मिली थी। आयुर्वेदिक कंपनी में कुछ गड़बड़ी का शक था। ड्रग कंट्रोलर एके जैन की निगरानी में मंडलीय टीम ने कंपनी की सभी फर्मो पर एक साथ छापा मारा। मुरलीपुर गांव गढ़ रोड पर थ्रस्ट फर्मास्यूटिकल-हर्बल डिविजन नाम से स्थित इस कंपनी की शास्त्री नगर में थ्रस्ट फर्मास्यूटिकल नाम से होल सेल की दुकान भी है। मुरलीपुर स्थित फर्म में कोई फूड प्रोडक्ट नहीं पाया गया। इसका लाइसेंस भी वर्ष 2014 में समाप्त हो गया था। वहीं, शास्त्री नगर स्थित स्टोर से एलोपैथिक दवाओं के 11 सैंपल लिए गए हैं। डीआइ लवकुश प्रसाद, बागपत डीआइ जुनाब अली, गाजियाबाद डीआइ विवेक कुमार, पीयूष शर्मा, अमरोहा डीआइ शामिल थे। शास्त्रीनगर की टीम में एडीसी एके जैन के अलावा मेरठ डीआइ संदीप कुमार, नरेश कुमार बुलंदशहर डीआइ, दीपा लाल हापुड़ डीआइ शामिल थे। पुलिस बल भी साथ था। कंपनी के निदेशक डा. एससी अग्रवाल ने कहा कि लाइसेंस न मिलने की वजह से वर्ष 2014 में फूड प्रोडक्ट बनाना बंद कर दिया था। कंपनी के सभी कागजात दुरुस्त हैं, जिनसे अधिकारी संतुष्ट रहे।

chat bot
आपका साथी