वाल्मीकि पर अपमानजक टिप्पणी पर भड़के लोग

मेरठ : अध्यक्ष अखाड़ा परिषद नरेंद्र गिरी द्वारा श्री रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अप्रिय

By Edited By: Publish:Wed, 05 Aug 2015 02:18 AM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2015 02:18 AM (IST)
वाल्मीकि पर अपमानजक टिप्पणी पर भड़के लोग

मेरठ : अध्यक्ष अखाड़ा परिषद नरेंद्र गिरी द्वारा श्री रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि के खिलाफ अप्रिय टिप्पणी को लेकर वाल्मीकि समाज का आक्रोश फूट पड़ा है। गुस्साए वाल्मीकि समाज ने विरोध में कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भेजकर गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराकर गिरफ्तारी की मांग की। इससे पहले कमिश्नरी चौराहे पर महंत नरेंद्र गिरि का पुतला फूंककर रोष जताया।

सदस्य जिला पंचायत विपेंद्र सुधा वाल्मीकि व विनेश विद्यार्थी के नेतृत्व में समाज के लोग दोपहर को नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे। उनका कहना था कि महंत नरेंद्र गिरी अध्यक्ष अखाड़ा परिषद ने एक टीवी चैनल पर भगवान वाल्मीकि के बारे में पूछे जाने पर अपमानजनक टिप्पणी की है। उनके बारे में अपशब्दों का प्रयोग किया है। जिससे समाज के करोड़ों वाल्मीकि लोगों एवं उनके अनुयायियों को भारी आघात पहुंचा है। उन्होंने मांग की है कि अपमानजनक टिप्पणी का तुरंत संज्ञान लेकर एससीएसटी एक्ट के तहत गिरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो। साथ ही दलित वाल्मीकियों को न्याय दिलाया जाए। मांग पूरी न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। प्रदर्शन व ज्ञापन देने वालों में मुकेश निर्मोही, कमल कुमार, राजेंद्र कुमार, दिनेश, मोनी, मीनाक्षी वैद, विनेश मनोठिया, गीता देवी एवं पवन वैद आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी