मुआवजा दिलाने को दिया सप्ताहभर का अल्टीमेटम

मेरठ : भारतीय किसान आंदोलन के बैनर तले गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और मुआवजा नह

By Edited By: Publish:Fri, 29 May 2015 01:51 AM (IST) Updated:Fri, 29 May 2015 01:51 AM (IST)
मुआवजा दिलाने को दिया सप्ताहभर का अल्टीमेटम

मेरठ : भारतीय किसान आंदोलन के बैनर तले गुरुवार को बड़ी संख्या में किसान कलक्ट्रेट पहुंचे और मुआवजा नहीं मिलने के विरोध में धरने पर बैठ गए।

रजपुरा ब्लाक के ग्राम दत्तावली, किनानगर, मेदपुर, मेरठ ब्लॉक के कुढला, मवाना ब्लॉक के बातनौर, माछरा के फतेहपुर नारायण, गोविंदपुर से पहुंचे किसानों ने आरोप लगाया कि मुआवजा तय करने में हीलाहवाली बरती गई है। एक तो उन्हें मुआवजा नहीं मिला और जब वे शिकायत करते हैं तो लेखपाल से पटवारी तक उन्हें धमकाता है। किसानों की मांग थी कि जब तक डीएम उनके मुआवजे का निर्धारण नहीं कर देते हैं, वे धरने से नहीं हटेंगे।

किसानों की अगुवाई कर रहे कुलदीप कुमार त्यागी ने कहा कि एक ही गांव में 20 लोगों को चेक बांटे गए हैं, लेकिन अन्य ग्रामीण जिनकी गेहूं फसल बर्बाद हो गई है, उसे कुछ भी नहीं मिला। किसानों को समझाने-बुझाने के मकसद से एसडीएम सदर रवीश गुप्ता पहुंचे तो किसानों ने उन पर भी दबाव बनाना शुरू किया। एसडीएम ने जांच का भरोसा दिलाया, लेकिन किसान राजी नहीं थे। किसानों ने चेतावनी दी कि अगर सप्ताहभर में उन्हें मुआवजा नहीं मिलता है तो वे कलक्ट्रेट पर अनिश्चितकालीन धरना देंगे।

chat bot
आपका साथी