यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 लाख ने मारा मैदान

मेरठ : यूपी बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद इस बार भी स्कूलों

By Edited By: Publish:Mon, 18 May 2015 02:28 AM (IST) Updated:Mon, 18 May 2015 02:28 AM (IST)
यूपी बोर्ड परीक्षा में 10 लाख ने मारा मैदान

मेरठ : यूपी बोर्ड की दसवीं एवं बारहवीं दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट घोषित होने के बाद इस बार भी स्कूलों एवं कालेजों में एडमिशन के लिए जबर्दस्त मारामारी मचेगी। दसवीं की परीक्षा में जहां पांच लाख से अधिक परीक्षार्थी सफल हुए हैं। वहीं, इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में करीब पांच लाख परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। इस तरह यूपी बोर्ड की दोनों परीक्षाओं में क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के 10 लाख से अधिक यानि कुल (10,02895) परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। ऐसे में स्कूल-कालेजों में अब एडमिशन के लिए छात्र-छात्राओं को पसीना बहाना पडे़गा।

दसवीं की परीक्षा

यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में पहली बार करीब छह लाख परीक्षार्थियोंने बोर्ड परीक्षा का सामना किया। इनमें से 5.10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में सफलता प्राप्त की।

क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय मेरठ के कुल 17 जिलों के दसवीं की परीक्षा में संस्थागत एवं व्यक्तिगत 6.82 लाख से अधिक परीक्षार्थियों ने अपना पंजीकरण कराया। इनमें से करीब छह लाख परीक्षा में सम्मिलित हुए। जबकि इस परीक्षा में 5.10 लाख से अधिक परीक्षार्थियों को सफलता प्राप्त हुई। क्षेत्रीय कार्यालय का कुल परीक्षा परिणाम 85.13 प्रतिशत रहा। इनमें छात्रों का कुल 80.86 व छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.15 रहा है। जबकि क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के 85.59 संस्थागत व 75.34 प्रतिशत व्यक्तिगत परीक्षार्थियों ने सफलता प्राप्त की है।

दसवीं परीक्षा-मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय

पंजीकृत कुल परीक्षार्थी-6,82,118

सम्मलित कुल परीक्षार्थी-5,99,881

उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थी-5,10,699

........................

बारहवीं की परीक्षा-मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय

पंजीकृत कुल परीक्षार्थी-5,84,808

सम्मिलित कुल परीक्षार्थी-5,31,871

उत्तीर्ण हुए कुल परीक्षार्थी-4,92,196

chat bot
आपका साथी