स्वास्थ्य मंत्री से मिली डाक्टरों की टीम

मेरठ : नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की टीम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर चिकित्सा म

By Edited By: Publish:Thu, 23 Apr 2015 01:51 AM (IST) Updated:Thu, 23 Apr 2015 01:51 AM (IST)
स्वास्थ्य मंत्री से मिली डाक्टरों की टीम

मेरठ : नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन की टीम ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मिलकर चिकित्सा में सुधार के लिए एक सुझावपत्र सौंपा। सांसद राजेन्द्र अग्रवाल के साथ केन्द्रीय मंत्री से मिलने पहुंची टीम ने कहा कि अल्ट्रासाउंड केन्द्रों पर छापेमारी के बहाने संचालकों को परेशान किया जा रहा है। उनसे पीसीपीएनडीटी एक्ट में बदलाव करने की मांग की गई। क्लीनिकल इस्टेबलिशमेंट एक्ट में बदलाव की आवश्यकता बताते हुए उन्होंने कहा कि मरीज की मौत होने की स्थिति में डाक्टर पर दर्ज की जाने वाली धारा 304ए के संदर्भ में सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार बदलाव करना चाहिए। मेडिकल कालेजों के प्रथम वर्ष में प्रवेश के लिए राष्ट्रीय स्तर पर परीक्षा आयोजित करने की भी जरूरत बताई गई। कन्या भ्रूण हत्या में प्रयोग की जाने वाली दवाओं पर नियंत्रण एवं एंबुलेंस के लिए अलग से कानून बनाने की भी मांग उठाई गई।

चिकित्सकों की टीम ने देशभर में सभी ब्लड बैंकों की वेबसाइट बनाने की बात कही, जिससे रक्त के लिए मरीजों को इधर से उधर भटकना न पड़े। एक साल्ट के विक्रय मूल्य में समानता लाने के लिए कदम उठाने का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मेडिकल स्टोरों पर पेटेंडेट और पैक्ट दवाएं मिलती हैं, ऐसे में फार्मासिस्ट की अनिवार्यता खत्म की जाए। ज्यादा संख्या में नर्सिग कालेज खोलने, झोलाछाप पर सख्त कानून बनाने, चिकित्सकों पर ¨हसक हमलों को रोकने समेत अन्य मांगों को पेश किया। प्रतिनिधिमंडल में एनएमओ मेरठ ब्रांच के अध्यक्ष डा. वीरोत्तम तोमर ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात को काफी उपयोगी बताते हुए सांसद राजेन्द्र अग्रवाल को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। मंत्री से मिलने वालों में डा. ऋषि भाटिया, डा. अमित जैन, डा. सतीश अरोरा एवं अन्य शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी