गन प्वाइंट पर दिल्ली के व्यापारी से कार और तीन लाख लूटे

मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र सीएनजी पंप के पास गन प्वाइंट पर दो बदमाशों ने दिल्ली के व्यापारी से डिजा

By Edited By: Publish:Mon, 30 Mar 2015 02:02 AM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2015 05:05 AM (IST)
गन प्वाइंट पर दिल्ली के व्यापारी से कार और तीन लाख लूटे

मेरठ : परतापुर थाना क्षेत्र सीएनजी पंप के पास गन प्वाइंट पर दो बदमाशों ने दिल्ली के व्यापारी से डिजायर कार और तीन लाख रुपये लूट लिए। कंट्रोल रूम में सूचना के आधा घंटे बाद ही पुलिस ने घेराबंदी कर कार और नगदी बरामद कर ली, लेकिन बदमाश फरार हो गए। वहीं बरामदगी करने पर फेंटम सिपाही और होमागार्ड पर इनामों की बौछार होने लगी।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित हरिलोक निवासी पंकज मित्तल का हार्डवेयर टूल्स का कारोबार है और उनकी कबाड़ी बाजार में मित्तल हार्डवेयर के नाम से दुकान है। पंकज की दुकान पर अधिकांश माल दिल्ली के करोलबाग से आता है। रविवार को करोलबाग निवासी कारोबारी ने पंकज मित्तल से तीन लाख रुपये का पेमेंट लेने के लिए व्यापारी राकेश कुमार को मेरठ भेजा। रात करीब पौने ग्यारह बजे राकेश अपनी कार से अकेले दिल्ली के लिए चले। राकेश ने पुलिस को बताया कि वह दिल्ली रोड के सीएनजी पंप पास गाड़ी रोककर पेशाब करने लगा। तभी दो युवक पैदल उसके पास आए और पिस्टल उसके सीने पर सटाकर डिजायर कार लूट कर भाग गए। कार में ही तीन लाख रुपये की पेमेंट रखी थी। राकेश ने कंट्रोल रूम को सूचना देने के साथ पंकज मित्तल और अन्यों को सूचना दी। उसके बाद सीओ ब्रह्मापुरी विजय प्रताप सिंह व परतापुर पुलिस एसओ सुरेंद्र नाथ ने नाकेबंदी कर बदमाशों को घेरा। अपने को घिरता देख बदमाश कार को शताब्दीनगर फोर-डी में छोड़ कर फरार हो गए।

फेंटम संख्या-16 पर तैनात सिपाही भरत सिंह और होमगार्ड सुनील ने गाड़ी को चेक कर उसके बरामदगी की सूचना पुलिस अफसरों को दी। कार को शताब्दी नगर से बरामद किया गया। सिपाहियों की हौंसलाअफजाई के लिए पीड़ित व्यापारी ने दस हजार रुपये बतौर इनाम दिया, जबकि एसएसपी ने पांच हजार रुपये इनाम की घोषणा की। वहीं सीओ और एसओ ने एक हजार सिपाहियों को दिया।

इनका कहना है..

डिजायर कार और तीन लाख रुपये लूट लिए थे। आधा घंटे बाद कार और नगदी बरामद हो गई। बदमाशों की तलाश की जा रही है।

- सुभाष सिंह बघेल, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी