अतिक्रमण हटाने को लेकर बखेड़ा

कंकरखेड़ा (मेरठ) : भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच 58 के दोनों ओर अतिक्रमण और अवैध

By Edited By: Publish:Sun, 29 Mar 2015 02:45 AM (IST) Updated:Sun, 29 Mar 2015 04:18 AM (IST)
अतिक्रमण हटाने को लेकर बखेड़ा

कंकरखेड़ा (मेरठ) : भारतीय राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण द्वारा एनएच 58 के दोनों ओर अतिक्रमण और अवैध रूप से बनाये गये संपर्क मार्ग को लेकर विरोध मुखर हो गया है। लाल किला होटल के पास निजी आवासीय कालोनी के संर्पक को खंडित करने के दौरान टीम और कालोनी के बाशिंदों के बीच तीखी नोकझोक हुई।

एनएच-58 के रखरखाव का काम संभाल रही वेस्टर्न टोल-वे कंपनी की टीम डाबका गांव के सामने पहुंची। सड़क के दोनों ओर झोपड़ियों और खोखो को हटाया गया। टीम जब लाल किला होटल के पास पहुंची तो अंसल कोर्टयार्ड के सामने फिर हंगामा हुआ।

कालोनी के लोगों के विरोध के चलते टीम को वापस लौटना पड़ा। हालांकि अंसल टाउन के बाहर बने संपर्क मार्ग को ध्वस्त किया गया।

---

हादसों का सबब बन रहे संपर्क मार्ग

मोदीपुरम : नेशनल हाइवे के दोनों ओर कुकुरमुत्तों की तरह आवासीय कालोनियां बन गयी हैं। इनमे से कुछ वैध हैं तो अधिकांश अवैध रूप से निíमत हैं। मोदीपुरम फ्लाइओवर के पास स्थित रेस्टोरेंट में हुई प्रेसवार्ता में वेस्टर्न टोल वे कंपनी के रूट आपरेशन मैनेजर आरपी ¨सह ने बताया कि जगह-जगह बिना अनुमति के संपर्क मार्ग बनने से हाइवे पर तेज गति से आने वाले वाहन संपर्क मार्ग से निकलने वाले वाहनों से भिड़ रहे हैं, जिसके चलते दुर्घटनाएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रकार का अतिक्रमण लैंड एंड ट्रैफिक कंट्रोल एक्ट के तहत अवैध कब्जे की श्रेणी में आता है। उन्होंने सभी आवासीय निर्माण कर्ताओं को नोटिस दिया है, बावजूद इसके उन्होंने संपर्क मार्गों को नियमित करने संबंधी कोई कार्यवाही नहीं की है। टोल कंपनी के सुरक्षा अधिकारी म¨नदर विहान भराला ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस दौरान बलराम ¨सह, धर्मेद्र चौधरी, पंकज ¨सह आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी