होली मिलन में जमा रंग

मेरठ : शिवसेना की महिला शाखा ने शास्त्रीनगर एक लोक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें होली ग

By Edited By: Publish:Fri, 06 Mar 2015 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 12:54 AM (IST)
होली मिलन में जमा रंग

मेरठ : शिवसेना की महिला शाखा ने शास्त्रीनगर एक लोक में होली मिलन समारोह का आयोजन किया, जिसमें होली गीत, 'कहां जाओगे बांके बिहारी, होली होगी हमारी तुम्हारी' की भरपूर गूंज रही। भजनों एवं नृत्य के साथ पुष्प एवं गुलाल की वर्षा की गई। ढोलक एवं मजीरों की थाप पर महिलाओं एवं बच्चों ने खूब आनंद उठाया। ब्रज की होली ने भी उल्लास में और रंग भरा। एक दूसरे को लोगों ने गुलाल लगाकर बधाई दी। अध्यक्षता भवानी सेना की महानगर अध्यक्ष रजनी रस्तोगी, शशी गोयल, मधु गुप्ता, स्नेहलता, विमलेश गोयल, संगीता, अलका समेत कई अन्य का सहयोग रहा।

खेल व्यापारियों ने मनाई होली

मेरठ: सूरजकुंड रोड स्पो‌र्ट्स गुड्स व्यापार संघ ने गुरुवार को शनि मंदिर के पास होली मिलन समारोह मनाया। संयुक्त व्यापार संघ के अध्यक्ष नवीन गुप्ता मुख्य अतिथि रहे। अनुज सिंहल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। होली के गीतों की गूंज से माहौल सराबोर रहा। व्यापारियों ने एक दूसरे को रंग लगाकर बधाई दी। अरुण कुमार, रविन्दर सिंह, मनीष अग्रवाल, महेन्द्र सैनी, रामावतार, जगदीश कुमार समेत कई अन्य भी शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी