संदीप पहलवान बने रुस्तम-ए-उप्र

मेरठ : बीते दिनों कुशीनगर में हुई पहलवानी की प्रतियोगिता में मेरठ के संदीप पहलवान ने उम्दा प्रदर्शन

By Edited By: Publish:Fri, 06 Mar 2015 12:54 AM (IST) Updated:Fri, 06 Mar 2015 12:54 AM (IST)
संदीप पहलवान बने रुस्तम-ए-उप्र

मेरठ : बीते दिनों कुशीनगर में हुई पहलवानी की प्रतियोगिता में मेरठ के संदीप पहलवान ने उम्दा प्रदर्शन किया। गांव रानी नंगला, मवाना के निवासी संदीप को रूस्तम-ए-उत्तर प्रदेश के खिताब से नवाजा गया। 8 मार्च को उनका शहर में स्वागत किया जाएगा।

संदीप पहलवान ने बताया कि झंझेड़ी गांव के उनके उस्ताद लक्ष्मीचंद भदूड़ी से उन्होंने दांव-पेंच सीखे। दो से चार मार्च तक हुई प्रतियोगिता में जापान, थाईलैंड आदि देशों से भी पहलवान जुटे थे। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 125 किग्रा वर्ग की प्रतियोगिताओं में चार बार वह चैंपियन रह चुके हैं। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भी उन्होंने नाम किया। इस साल गोरखपुर में हुई 125 किग्रा वर्ग में ब्राउंज व बीते साल 125 किग्रा के जूनियर वर्ग में सिल्वर मेडल हासिल किया था। जयवीर प्रधान ने कहा कि संदीप पहलवान का 8 मार्च को रिठानी में स्वागत किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी