बागपत में शराबी को उत्‍पात मचाने से रोका तो हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, करीब एक दर्जन लोग घायल

बागपत के बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में शराबी के उत्पात मचाने के बाद दो पक्षों में खूनी संघर्ष। जमकर चले लाठी-डंडे दोनों पक्षो के एक दर्जन लोग घायल।

By Taruna TayalEdited By: Publish:Sun, 02 Aug 2020 05:37 PM (IST) Updated:Sun, 02 Aug 2020 05:37 PM (IST)
बागपत में शराबी को उत्‍पात मचाने से रोका तो हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, करीब एक दर्जन लोग घायल
बागपत में शराबी को उत्‍पात मचाने से रोका तो हुआ खूनी संघर्ष, जमकर चले लाठी-डंडे, करीब एक दर्जन लोग घायल

बागपत, जेएनएन। बालैनी थाना क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में शराबी के उत्पात मचाने के बाद दो पक्षो में खूनी संघर्ष हुआ। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले, इसमें दोनों पक्षो के एक दर्जन लोग घायल हो गए। दोनो पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच में जुटी।

यह है मामला

क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में शनिवार की शाम एक युवक शराब के नशे में उत्पात मचा रहा था। जिसे पड़ोसियों ने रोका तो वह अपने दर्जन भर साथियों के साथ आ धमका और लड़ाई करने लगा जब तो गांव के लोगों ने मामले को शांत करा दिया। रविवार की सुबह दोनो पक्षो में फिर विवाद शुरू हो गया जिसके बाद दोनों पक्ष के दर्जनों लोग हाथों में लाठी-डंडे लेकर आ गए और जमकर खूनी संघर्ष हुआ। जिसमें दर्जन भर लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराकर घायलो को इलाज के लिए पिलाना सीएचसी भिजवाया। लियाकत पक्ष की तरफ से तौफीक, तोशीन, गफ्फार, रानी, अनवार, गुलफाम, सुसरान, शहनवाज घायल हो गए। जबकि जहीर पक्ष की तरफ से आरिफ और नईम घायल हो गए। दोनो पक्षो ने एक दूसरे के खिलाफ़ थाने में तहरीर दी है। थाना प्रभारी हेमेन्द्र बालियान का कहना है कि मामले की जांच चल रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। 

chat bot
आपका साथी