घटिया पाइप डालने पर जेई और ठेकेदार को घेरा

मेरठ : जल निगम द्वारा डाली गई घटिया क्वालिटी की पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। पल्हेड़ा गां

By Edited By: Publish:Sun, 21 Dec 2014 02:09 AM (IST) Updated:Sun, 21 Dec 2014 02:09 AM (IST)
घटिया पाइप डालने पर जेई और ठेकेदार को घेरा

मेरठ : जल निगम द्वारा डाली गई घटिया क्वालिटी की पाइप लाइन लोगों के लिए मुसीबत बन रही है। पल्हेड़ा गांव में पाइप लाइनों से हो रहे लीकेज से सड़कें टूट गई हैं और पानी भरा रहता है। शनिवार को पहुंचे जल निगम के अवर अभियंता और ठेकेदार का लोगों ने घेराव कर लिया।

पल्हेड़ा गांव में तीन वर्ष पहले पाइप लाइन जलनिगम ने बिछवायी थी। कार्य का ठेका प्रतिभा कांस्ट्रक्शन कंपनी को दिया गया। शनिवार को जब जल निगम के जेई एमके गुप्ता और कंपनी के प्रतिनिधि पहुंचे तो आक्रोशित निवासियों ने उनका घेराव किया। शीलेंद्र चौहान, सुभाष कुमार ने बताया कि पहले डाले गए प्लास्टिक के पाइप इतने घटिया क्वालिटी के थे कि जैसे ही सप्लाई आरंभ हुई पाइप लाइन जगह-जगह से फट गई। निवासियों ने ठेकेदार को जगह-जगह से फटी पाइप लाइन और जलभराव दिखाया। ग्रामीणों ने कैंट विधायक से भी बात कराने की कोशिश की लेकिन ठेकेदार ने बात नहीं की। इस दौरान पुनीत, इरफान, कुंअर पाल, शहनवाज, गुलशन, रामफल, महेंद्र, सुशील आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी