मेरठ कालेज में दादागीरी कायम करने को फाय¨रग

मेरठ : मेरठ कालेज के हॉस्टल में प्रॉक्टर बोर्ड के पीछे छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद फाय¨रग क

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 02:16 AM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 02:16 AM (IST)
मेरठ कालेज में दादागीरी कायम करने को फाय¨रग

मेरठ : मेरठ कालेज के हॉस्टल में प्रॉक्टर बोर्ड के पीछे छात्रों के दो गुटों में विवाद के बाद फाय¨रग कर दी गई। इसकी शिकायत चीफ प्रॉक्टर ने पुलिस से की तो पुलिस ने एक खोखा बरामद किया। दोनों पक्षों से तहरीर दी गई है। पुलिस फाय¨रग के पीछे कालेज में अपना वर्चस्व कायम करने की कोशिश मान रही है।

मेरठ कालेज के हॉस्टल में एमए फाइनल का छात्र शिवम राणा उर्फ पप्पी तथा एमए के छात्र विपिन और नितिन रहते हैं। विपिन के साथ रवि गुर्जर भी रहता है। दोनों ही पक्ष हॉस्टल में अपनी दादागिरी कायम करना चाह रहे हैं। शुक्रवार को प्रॉक्टर बोर्ड के पीछे दोनों गुटों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते एक पक्ष की ओर से तमंचा निकालकर फायर कर दिया गया। फाय¨रग की आवाज सुनने के बाद हॉस्टल में मौजूद छात्रों में अफरा-तफरी मच गई। सभी छात्रों की तत्काल ही मौके पर भीड़ जमा हो गई। प्रॉक्टर बोर्ड को दोनों पक्षों ने शिकायत कर एक-दूसरे पर फाय¨रग करने का आरोप लगाया है। एक गुट के छात्रों का आरोप था कि वार्डन बाहर के रहने वाले रवि गुर्जर को भी हॉस्टल में शरण दे रहे हैं। इसी बात को लेकर चीफ प्रॉक्टर के साथ झड़पें भी हुई। चीफ प्रॉक्टर की सूचना पर मौके पर एसओ लालकुर्ती विजय सिंह सिपाहियों के साथ पहुंच गए। पुलिस ने मौका-ए-वारदात से एक खोखा बरामद किया है। बाद में एक ओर से शिवम राणा ने रवि गुर्जर समेत तीन युवकों को नामजद करते हुए तहरीर दी, तो दूसरे पक्ष के नितिन ने शिवम और उसके दो साथियों पर फाय¨रग करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी। एसओ विजय सिंह का कहना है कि फाय¨रग तो हुई है, लेकिन किसने की इसकी पड़ताल की जा रही है। सवाल यह है कि रवि गुर्जर हॉस्टल में कैसे पहुंच गया, क्योंकि वह मेरठ कॉलेज का छात्र नहीं है। विशेष बात यह है कि कालेज प्रशासन की लापरवाही से हॉस्टल के अंदर हथियार कैसे पहुंच गए हैं? एसओ का कहना है कि इस पूरे मामले की विस्तृत से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी