शार्ट नोटिस पर महापौर को बुलाएंगे राष्ट्रपति

मेरठ : राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों कार्यालय महापौर से पूरे प्रकरण की जानकारी ले चुके हैं। राज्यपाल

By Edited By: Publish:Thu, 18 Dec 2014 01:54 AM (IST) Updated:Thu, 18 Dec 2014 01:54 AM (IST)
शार्ट नोटिस पर महापौर को बुलाएंगे राष्ट्रपति

मेरठ : राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों कार्यालय महापौर से पूरे प्रकरण की जानकारी ले चुके हैं। राज्यपाल से समय मिलने का इंतजार है, जबकि राष्ट्रपति कार्यालय से कहा गया है कि उन्हें शार्ट नोटिस पर बुलाया जाएगा। जिसपर तत्काल आना होगा। महापौर कार्यालय का कहना है कि राष्ट्रपति और राज्यपाल दोनों कार्यालय की माग के मुताबिक महापौर से अभद्रता से जुड़े सभी तथ्य व दस्तावेज उपलब्ध करा दिए गए हैं। पूरे प्रकरण की जानकारी लेने के बाद राज्यपाल कार्यालय से जल्द समय दिए जाने का आश्वासन दिया गया है। वहीं राष्ट्रपति के निजी सचिव प्रदीप गुप्ता ने महापौर कार्यालय को जानकारी दी है कि राष्ट्रपति यदि महापौर को बुलाकर बात करने की इच्छा जताएंगे तो उन्हें तत्काल सूचना दी जाएगी तथा महापौर को शार्ट नोटिस पर आना होगा।

वहीं, महापौर का शिकायती पत्र न मिलने के अफसरों के दावे से खफा महापौर ने बुधवार को आइजी, डीआइजी, एसएसपी, कमिश्नर तथा डीएम समेत तमाम अफसरों की सरकारी ईमेल आइडी पर अपनी शिकायत भेज दी है। फिर से कोई अधिकारी शिकायत न मिलने की बात न कर सके। महापौर ने बताया कि दोषियों की गिरफ्तारी न होने से मेरठ के अधिवक्ता भी नाराज हैं। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ अधिवक्ता के के पाहवा, सरदार अमरजीत सिंह समेत दर्जनों वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मिलकर तथा फोन पर बात करके घटना तथा आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर गहरा रोष तथा आश्चर्य जताया है।

chat bot
आपका साथी