सौ करोड़ के ट्रेंड ने डुबोया छोटे कलाकारों का करियर

मेरठ: अमिताभ बच्चन सरीखे दिग्गजों के साथ काम कर मायानगरी में तीन दशक गुजार चुके अली खान अब नई कल्चर

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 02:10 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 02:10 AM (IST)
सौ करोड़ के ट्रेंड ने डुबोया छोटे कलाकारों का करियर

मेरठ: अमिताभ बच्चन सरीखे दिग्गजों के साथ काम कर मायानगरी में तीन दशक गुजार चुके अली खान अब नई कल्चर से खफा हैं। फिल्मों के व्यवसाय में सौ करोड़ का वायरस घुसने के बाद छोटे कलाकारों का करियर तेजी से ढल रहा है। फिल्म खौफ की शूटिंग करने आइएफटीआइ मेरठ पहुंचे मशहूर विलेन अली खान फिल्म नगरी की बदलती तस्वीर पर अपना रुख बेबाकी से रखते हैं।

महाभारत सीरियल में यक्ष, टीपू सुल्तान में हैदरशाह और खुदा गवाह फिल्म में हबीबुल्ला की भूमिका निभा चुके अली खान की पहचान निगेटिव किरदार में ढल गई। क्रांति, मां तुझे सलाम, इंडियन समेत सवा सौ फिल्मों में काम कर चुके अली कहते हैं कि सिनेमा बहुत बदल गया। खासकर सौ करोड़ की कल्चर ने छोटे कलाकारों का रास्ता बंद कर दिया है। क्योंकि बड़े कलाकार पूरी कास्टिंग अपने ढंग से करते हैं, जिनकी टीम फिक्स होती है। दक्षिण भारतीय, गुजराती, भोजपुरी एवं पंजाबी फिल्मों में भी जबरदस्त सफलता प्राप्त कर चुके अली महानायक को असली हीरो मानते हैं। कहते हैं कि अमिताभ बच्चन ने तीस वर्ष पहले उनके छह माह के बच्चे फैय्याज को गोद में लेकर उसकी शादी में पहुंचने का वादा किया था, जो उन्होंने इसी वर्ष 14 अक्टूबर को निभा दिया। आने वाले दिनों में अली खान अनूप जलोटा की फिल्म मकसद में मिथुन चक्रवर्ती के साथ नजर आएंगे। आजकल के गानों पर करोड़ों खर्च होने को वह फिजूल मानते हैं। प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान की तारीफ करते हुए सरकार को बेहतर शुरुआत का श्रेय देते हैं।

chat bot
आपका साथी