फर्जी मंत्री का ऐलान, दम है तो गिरफ्तार करे पुलिस

मेरठ : आइपीएस और पीपीएस अफसरों पर रौब जमाने वाले फर्जी मंत्री को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है, उधर, मंग

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 02:02 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 02:02 AM (IST)
फर्जी मंत्री का ऐलान, दम है तो गिरफ्तार करे पुलिस

मेरठ : आइपीएस और पीपीएस अफसरों पर रौब जमाने वाले फर्जी मंत्री को पुलिस पकड़ नहीं पा रही है, उधर, मंगलवार को फर्जी मंत्री ने दिल्ली में प्रेस क्लब ऑफ इंडिया में प्रेसवार्ता कर ऐलान कर दिया कि, पुलिस में दम है तो पकड़कर दिखाए। उसने सफाई दी कि मैं फर्जी नहीं हूं।

कृषि राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान और मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने एसएसपी की ओर से भेजे गए पत्र में साफ कर दिया कि ताजिम अब्बास नाम का कोई व्यक्ति विभाग में नहीं है। ताजिम अब्बास फर्जी मंत्री है। उधर, पुलिस उसकी गिरफ्तारी को टीम बना रही है। 18 जून को लिसाड़ीगेट थाने से शराब तस्करी के आरोप में जेल गए सैय्यद ताजिम अब्बास का बीस अक्टूबर को नगर पंचायत फलावदा के मैदान में स्वागत समारोह हुआ था। लालबत्ती गाड़ी में सवार व पुलिस एस्कार्ट के साथ ताजिम अब्बास वहां पहुंचा था, लेकिन फलावदा के ग्रामीणों ने उसे पहचान लिया। जिसके बाद जमकर हंगामा हुआ था। इस घटना को एक माह हो चुका है लेकिन गिरफ्तारी नहीं हुई है। उधर, एसओ फलावदा ने बताया कि ताजिम अब्बास फर्जी मंत्री है। अब ताजिम अब्बास को गिरफ्तार किया जाएगा। एसओ ने बताया कि ताजिम की कॉल कई बार आ चुकी है, जिसे रिसीव नहीं किया गया।

खुद की गर्दन फंसी देख पीछे हट रही पुलिस : ताजिम अब्बास ने एसपी ट्रैफिक से पुलिस एस्कार्ट ली थी। इसलिए जितना दोषी ताजिम है, उतने ही दोषी एसपी ट्रैफिक भी है। इसलिए पुलिस इस मामले में कार्रवाई करने से पीछे हट रही है।

इन्होंने कहा..

ताजिम अब्बास के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। उसकी वास्तविक जानकारी पुलिस ने जुटा ली है। पुलिस की टीम बनाकर ताजिम को पकड़ लिया जाएगा।

- ओंकार सिंह, एसएसपी

chat bot
आपका साथी