ई ब्लाक में छह माह में ही दोबारा बन गई सड़क

By Edited By: Publish:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST) Updated:Tue, 02 Sep 2014 02:39 AM (IST)
ई ब्लाक में छह माह में ही दोबारा बन गई सड़क

मेरठ : एक ओर शहर की सड़कें जगह-जगह उखड़ी हुई हैं वहीं ई ब्लाक में छह माह में दो बार सड़क निर्माण का मामला सामने आया है।

गत वर्ष मई माह में विधायक निधि से निर्मित सड़क अब फिर से नगर निगम द्वारा बनाई जा रही है।

जनता की गाढ़ी कमाई का धन विकास कार्यों के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है। शास्त्रीनगर ई ब्लाक से मयूर विहार जाने वाले मार्ग पर नगर निगम द्वारा सड़क निर्माण और टाइल्स बिछाने का कार्य चल रहा है। गौरतलब है कि यह सड़क मई 2013 में विधायक रवींद्र भड़ाना की विधायक निधि से 8.704 लाख रुपये की लागत से बनाई गई थी। स्थानीय निवासियों ने छह माह में दोबारा सड़क निर्माण को लेकर रोष व्याप्त है। लोगों का कहना है कि कुटी चौराहे से जागृति विहार जाने वाले मुख्य सड़क, चाणक्य पुरी अग्रसेन विहार जाने वाले मार्ग, डी ब्लाक और ई ब्लाक की सड़कें टूटी पड़ी हैं। सोमवार को जोरशोर से सड़क निर्माण कार्य जारी रहा। इस संबंध में नगर निगम के अधिशासी अभियंता रामप्रसाद ने बताया कि सड़क का निर्माण चल रहा है। सड़क उखड़ी हुई थी जिसके चलते निर्माण कार्य किया जा रहा है। पूर्व में निर्माण कार्य किए जाने की जानकारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी