49 हजार की नकली करेंसी के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By Edited By: Publish:Sat, 23 Aug 2014 02:51 AM (IST) Updated:Sat, 23 Aug 2014 02:51 AM (IST)
49 हजार की नकली करेंसी  के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

मेरठ : टीपीनगर पुलिस ने 49 हजार के नकली नोट बरामद कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर पश्चिम बंगाल से नोट तस्करी कर दिल्ली, हरियाणा समेत उत्तर भारत में सप्लाई करते थे। वह अब तक लाखों रुपये बाजार में खपा चुके हैं।

टीपीनगर पुलिस ने गुरुवार सुबह बागपत तिराहे पर एक मस्जिद के पास से दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उनके पास से पांच-पांच सौ के 98 नकली नोट मिले। पकड़े गए तस्कर मुजफ्फरनगर के शाहपुर के गांव तावली निवासी शौकीन व गुलशेर हैं। पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस वार्ता में एसएसपी ओंकार सिंह ने बताया कि शौकीन की ससुराल पश्चिम बंगाल के जिला मुर्सिदाबाद के गांव रामपुरा में है। वह गुलशेर के साथ ससुराल के पास रहने वाले कछिया डांगा निवासी सिराज से नकली नोट लेकर दिल्ली व यूपी में सप्लाई करता है। पांच दिन पूर्व दोनों सिराज से ढाई लाख के नकली नोट लाए थे। जिसमें से एक-एक लाख गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद के गांव पसौंडा निवासी कमल व मुजफ्फरनगर के शाहपुर थाना कसेरवा निवासी अमर को दे दिए थे और 50 हजार रुपये अपने पास रख लिए थे। जिसमें एक हजार रुपये सप्लाई कर दिए थे। कप्तान ने बताया कि पकड़े गए तस्कर पांच साल से नकली नोटों की तस्करी कर रहे हैं। उनके गिरोह में दर्जनभर सदस्य है। एसओ रनवीर यादव ने बताया कि पश्चिम बंगाल के अलावा बिहार समेत अन्य प्रदेशों में भी इनका नेटवर्क फैला हुआ है। एसओ ने बताया कि सिराज पाकिस्तान से करेंसी लाता है और ये करेंसी बांग्लादेश के रास्ते पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों तक पहुंचाई जाती है। सिराज की तलाश में पुलिस टीम पश्चिम बंगाल भेजी जाएगी। ध्यान रहे कि पांच दिन पूर्व बिजनौर में भी छह तस्करों को गिरफ्तार कर लाखों के नकली नोट बरामद किए गए थे।

chat bot
आपका साथी