एमए व एलएलबी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 01:39 AM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 01:39 AM (IST)
एमए व एलएलबी में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कल से

मेरठ : चौ. चरण सिंह विश्वविद्यालय और कालेजों में परास्नातक (पीजी) कोर्स में रजिस्ट्रेशन के साथ प्रवेश की प्रक्रिया भी चल रही है। स्नातक (यूजी) कोर्स में प्रवेश के लिए नौवीं कटआफ के साथ एमएससी कृषि, एमकाम में प्रवेश के लिए भी भी कटऑफ जारी हुई है। बुधवार को पीजी के इन दो कोर्स में प्रवेश भी हुए। एमए, एलएलबी, बीलिब कोर्स में प्रवेश के लिए 22 अगस्त से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होंगे। विश्वविद्यालय में संचालित सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंशी इन रशियन लैंग्वेज और फ्रेंच लंग्वेज में भी 22 अगस्त से रजिस्ट्रेशन होगा।

यूजी की अगली मेरिट आज रात को

यूजी की अगली मेरिट 21 अगस्त यानी गुरुवार को देर रात घोषित होने की संभावना है। यह मेरिट खाली सीट के मुकाबले डेढ़ गुना निकाली जाएगी। इस मेरिट से 22 और 23 अगस्त को प्रवेश होंगे। सीट खाली रहती है तो 25 अगस्त को भी एडमिशन का मौका मिलेगा।

केवल रजिस्टर्ड छात्रों को दोबारा मौका

विवि ने यूजी कोर्स में रजिस्टर्ड छात्रों को 22 अगस्त को दोबारा से आवेदन करने का मौका दिया है। बुधवार को विवि के इस आदेश से कालेजों में भ्रम की स्थिति बनी रही। विवि की ओर से कालेजों को इस विषय में कोई सूचना नहीं दी गई, जिसकी वजह से वह अपने अपने हिसाब से दाखिले को लेकर गणित लगाते रहे। कालेजों को समाचार-पत्र के माध्यम से इसकी जानकारी हुई, जिसमें विवि ने स्पष्ट किया है कि दोबारा से आवेदन करने के लिए केवल उन्हीं छात्रों को मौका मिलेगा जिन्होंने पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराया था, लेकिन किसी भी मेरिट में उनका नाम नहीं आया। ऐसे छात्र-छात्राएं दोबारा से सौ रुपये का ई-कूपन लेकर तीन कालेज में आवेदन कर सकते हैं।

अगस्त के अंत तक दाखिले का लक्ष्य

ऑनलाइन दाखिले के बाद भी विवि का शैक्षणिक कैलेंडर पटरी से उतर चुका है, विवि अब अगस्त तक प्रवेश का लक्ष्य लेकर चल रहा है। हालांकि प्रोफेशनल कोर्स और पीजी कोर्स में रजिस्ट्रेशन और प्रवेश की स्थिति को देखकर अगस्त महीने में प्रवेश को लेकर संशय है।

chat bot
आपका साथी