लोहा कारोबारी के एक्सिस बैंकखाते से निकाले 1.15 लाख

रुड़की रोड स्थित ईशा अपार्टमेंट के पास लोहा कारोबारी के एक्सिस बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1.15 लाख रुपये निकाल लिए।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 08:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 08:00 AM (IST)
लोहा कारोबारी के एक्सिस बैंकखाते से निकाले 1.15 लाख
लोहा कारोबारी के एक्सिस बैंकखाते से निकाले 1.15 लाख

मेरठ,जेएनएन। रुड़की रोड स्थित ईशा अपार्टमेंट के पास लोहा कारोबारी के एक्सिस बैंक खाते से धोखाधड़ी कर 1.15 लाख रुपये निकाल लिए। जानकारी होने के पर कारेाबारी बैंक पहुंचा और कर्मचारियों से शिकायत की। सोमवार को पीड़ित कारोबारी ने पुलिस ऑफिस पहुंचकर एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें एक्सिस बैंक के स्टाफ की मिलीभगत का भी आरोप लगाया।

रुड़की रोड स्थित न्यू बस्ती डोरली निवासी लव गोयल पुत्र राजेश गोयल लोहा कारोबारी हैं। फर्म का करंट खाता पल्लवपुरम फेज-दो स्थित एक्सिस बैंक शाखा में है। लव गोयल ने बताया कि कुछ दिन पूर्व एचडीएफसी बैंक से मोबाइल कॉल आई, जिसमें कॉलर ने ऑफर के नाम पर ऑडिट लिमिट की जानकारी दी, जिस पर लव गोयल ने हामी भर दी और मिलने को कहा। चार अक्टूबर को एक युवक गोल्डन एवन्यू कालोनी के पास स्थित लव कुमार के ऑफिस में पहुंचा। युवक ने अपने को एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताते हुए प्लान समझाया। जिसके बाद लव कुमार ने एक्सिस बैंक के तीन खाली चेक पर साइन कर उन्हें कैंसिल लिखकर दे दिया था। उसके बाद 11 अक्टूबर को लव कुमार के मोबाइल पर 1.15 लाख रुपये एक्सिस बैंक के खाते से निकलने का मैसेज आया, जिसे देखते ही लव के होश उड़ गए। वह एक्सिस बैंक पहुंचे, जहां मैनेजर और स्टाफ से शिकायत की। आरोप है कि बैंक स्टाफ ने लव कुमार से कहा कि आपसे फोन पर बात करने के बाद ही चेक क्लीयर किया है, जिस पर लव ने कोई कॉल न आने की बात कही। एसएसपी ने साइबर सेल को जांच कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

chat bot
आपका साथी