पुलिस सुस्त, सोशल मीडिया सक्रिय

By Edited By: Publish:Sat, 19 Apr 2014 09:57 AM (IST) Updated:Sat, 19 Apr 2014 02:02 AM (IST)
पुलिस सुस्त, सोशल मीडिया सक्रिय

मेरठ : युवती का खून से लथपथ शव मिलने के बाद पुलिस लकीर ही पीट रही है। कातिल की तलाश तो दूर, पुलिस अभी तक मृतक की पहचान करने में भी कामयाब नहीं हुई है, लेकिन सोशल साइट्स पर हजारों लोगों ने युवती की पहचान में मदद को कमर कस ली है। शुक्रवार को दैनिक जागरण मेरठ की फेसबुक, ट्वीटर साइट पर युवती के शव की फोटो अपलोड होते ही हजारों यूजर्स ने इसे शेयर किया तो सोशल साइट की दुनिया में तहलका मच गया।

सूबे की कानून-व्यवस्था की लानत-मलामत

दैनिक जागरण ने अपनी फेसबुक व ट्वीटर साइट पर जैसे ही युवती के फोटो को शिनाख्त की अपील के साथ डाला तो देखते ही देखते हजारों प्रतिक्रियाएं उस पर आने लगी। किसी ने युवती की शिनाख्त के इस तरीके को सराहा तो तमाम लोगों ने प्रदेश की बिगड़ती कानून-व्यवस्था और सुस्त पुलिसिया तंत्र पर जबरदस्त नाराजगी भी जताई।

पुलिस भी सोशल साइट पर हुई सक्रिय

पुलिस ने अपने दोस्तों के सर्किल में वाट्सअप पर भी युवती की फोटो और उसके बारे में मिली जानकारी को अपलोड कर दिया। साथ ही एसएसपी से लेकर आइजी की फेसबुक पर भी युवती की फोटो और जानकारी दी गई। ताकि उसकी पहचान हो सके। इसके अलावा मेरठ, गाजियाबाद और नोएडा के कंट्रोल रूम में सूचना देकर थानों में दर्ज हुई गुमशुदगी के बारे में जानकारी जुटा ली गई। इतना ही नहीं महानगर में खुले कालेजों में पुलिस को भेजकर पहचान कराई जा रही है।

दिल्ली के भजनपुरा और मेरठ के अधिवक्ता की आई थी कॉल

मेरठ : कोतवाली पुलिस के पास सबसे पहले एक अधिवक्ता की कॉल आई, उसने बताया की हमारी मुंशी के चेहरे से इस लड़की का चेहरा मिल रहा है, लेकिन पता किया कि यह वह लड़की नहीं। इसके बाद दिल्ली के भजनपुरा से एक कॉल आई, जिसमें 19 नवंबर को हमारी बेटी गायब हुई थी, लेकिन फोटो को सही से देखकर उन्होंने भी इंकार कर दिया।

chat bot
आपका साथी