किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

By Edited By: Publish:Thu, 17 Apr 2014 01:47 AM (IST) Updated:Thu, 17 Apr 2014 01:47 AM (IST)
किसानों को महिंद्रा ट्रैक्टर की चाबी सौंपी

मेरठ: हाईवे स्थित शिव शक्ति मोटर्स परिसर में आयोजित समारोह में महिंद्रा के डीजीएम सेल्स देवेंद्र सिंह, एरिया सर्विस जीएम सुनील सिंह व केनरा बैंक के एजीएम एसएस मिश्रा ने दूरदराज से आए 51 किसानों को ट्रैक्टर की चाबी सौंपी।

महिंद्रा ट्रैक्टर्स किसान सम्मान समारोह में बुधवार को सुबह 11 बजे लकी ड्रा निकाले गए। इसमें किसानों ने मोटरसाइकिल, फ्रिज, वाशिंग मशीन, कंप्यूटर व अन्य आकर्षक उपहार जीते। किसानों के मनोरंजन के लिए रंगारंग कार्यक्रम में भंगड़ा का आयोजन किया गया। इससे पहले महिंद्रा ट्रैक्टर्स के जीएम सेल्स गुरमींद्र सिंह ने बताया कि डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए माइलेज का मास्टर एमकेएम तकनीक से कम डीजल खपत में अधिक कार्य करने की तकनीक का इस्तेमाल किया जा रहा है।

श्रीशिव शक्ति मोटर्स के निदेशक राजेंद्र मेहता ने बताया कि महिंद्रा किसानों की समस्या को देख अपनी तकनीक में परिवर्तन करता है। केनरा बैंक के एजीएम एसएस मिश्रा ने सरधना के किसान लाखन सिंह को टै्रक्टर की चाबी सौंपी। वहां पर एरिया प्रबंधक जितेंद्र शर्मा, व कर्मचारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी