युवा खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

शहीद इंटर कालेज पर सोमवार को दो दिवसीय जनपदीय माध्यमिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार से हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के अनेक विद्यालयों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का जलवा बिखेरा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 Sep 2018 10:20 PM (IST) Updated:Mon, 24 Sep 2018 10:20 PM (IST)
युवा खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
युवा खेल प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

जागरण संवाददाता, मधुबन (मऊ) : स्थानीय तहसील क्षेत्र के शहीद इंटर कालेज पर सोमवार को दो दिवसीय जनपदीय माध्यमिक युवा क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार से हुआ। प्रतियोगिता में जनपद के अनेक विद्यालयों से आए युवा प्रतिभागियों ने अपने खेल कौशल का जलवा बिखेरा।

प्रतियोगिता का शुभारंभ अपर जिलाधिकारी डीपी पाल द्वारा ध्वजारोहण और कबूतर उड़ाकर किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं द्वारा निकाले गए आकर्षक मार्च पास्ट की उन्होंने सलामी ली। प्रतियोगिता के दौरान लंबी कूद में सीनियर बालिका वर्ग में सदर की कलावती, जूनियर बालक वर्ग के गोलाक्षेपण में सदर के सतवंत, 200 मीटर दौड़ में इटैली सदर के गुलशन कुमार, सीनीयर बालक वर्ग के 200 मीटर दौड़ में घोसी के अभिषेक, सब जूनियर बालक वर्ग में दोहरीघाट के अजय, गोला क्षेपण में मधुबन के संदीप अव्वल रहे।

प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रतियोगिता से प्रतिभाओं में निखार आता है। आज के इन्हीं बालकों में कोई ऐसी प्रतिभा होगी जो राष्ट्रीय फलक पर अपना नाम रोशन कर सकती है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा. केसी भारती ने कहा कि दो दिवसीय इस प्रतियोगिता में युवा खिलाड़ी भाग लेकर अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकते हैं। जीत-हार कोई मायने नही रखता है। खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। क्रीड़ा समारोह को उपेंद्र राय, देवभाष्कर तिवारी, कृष्णानंद ¨सह, लालमणि यादव, अमोघदर्शन त्रिपाठी, योगेंद्र ¨सह, दीनानाथ राय, श्रीराम बर्नवाल, जयराम ¨सह यादव, बांकेलाल ने संबोधित किया। प्रबंधक हरिमोहन मल्ल ने आभार प्रकट किया। संचालन मनोज ¨सह ने किया।

chat bot
आपका साथी