22 तक मतदाता सूची में शामिल होगा वंचितों का नाम

घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव अंतिम चरण में होने के चलते अधिसूचना 22 अप्रैल को लागू होगी। इसके चलते एक जनवरी 19 को 1

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Apr 2019 06:05 PM (IST) Updated:Tue, 16 Apr 2019 06:05 PM (IST)
22 तक मतदाता सूची में शामिल होगा वंचितों का नाम
22 तक मतदाता सूची में शामिल होगा वंचितों का नाम

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : घोसी लोकसभा क्षेत्र में चुनाव अंतिम चरण में होने के चलते अधिसूचना 22 अप्रैल को लागू होगी। इसके चलते एक जनवरी 19 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवाओं एवं मतदाता बनने हेतु अन्य उक्त तिथि तक आवेदन कर सकते हैं। लोकसभा क्षेत्र के घोसी विधानसभा क्षेत्र में इस कार्य हेतु 464 बीएलओ नियुक्त किए गए हैं। इस विधानसभा क्षेत्र में कुल 64 बूथ क्रिटिकल हैं जबकि 11 को अतिसंवेदनशील या वल्नरेबल की श्रेणी में रखा गया है।

उपजिलाधिकारी डा. सीएल सोनकर ने निर्वाचन आयोग के नियमों का हवाला देते हुए बताया है कि क्षेत्र विशेष हेतु अधिसूचना लागू होने की तिथि तक मतदाता सूची में वंचाति युवाओं एवं अन्य के नाम शामिल किए जाएंगे। उन्होंने अभी तक नाम शामिल करने हेतु आवेदन प्रपत्र न जमा करने वालों को उक्त तिथि तक हर हाल में आवेदन प्रस्तुत करने को कहा। कहा कि प्रपत्र छह में आवश्यक सूचना अंकित कर युवा अपनी फोटो और उम्र एवं निवास के बाबत साक्ष्य संलग्न कर अपने बीएलओ को सौंप दें। उन्होंने हरेक बूथ हेतु एक बीएलओ नियुक्त किए जाने की जानकारी दी है। एसडीएम श्री सोनकर ने घोसी विधानसभा क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग, भावनपुर और इटौरा डोरीपुर की दो-दो बूथों, सहरोज के चार बूथों एवं रामनिधि मिश्रौली की एक बूथ को वल्नरेबल की श्रेणी में रखे जाने की जानकारी दी है। उन्होंने पूर्व में इन स्थानों पर हुई हिसा या जातिगत तनाव को इस चयन का करण बताया है। उन्होंने इन 11 बूथों सहित क्रिटिकल 64 बूथों पर विशेष सशस्त्र बल की निगरानी में चुनाव कराए जाने की जानकारी दी है। क्रिटिकल बूथ

मतदान स्थल क्रिटिकल बूथों की संख्या

प्रा. पा. बेलभद्रपुर 02

प्रा. पा. पिड़उथ 03

प्रा.पा. जमालपुर विक्कमपुर 02

प्रा.पा. भावनपुर 02

मदाउमो बड़ागांव 08

प्रा.पा.बड़ागांव 04

कन्या प्रा.पा. बड़ागांव 02

प्रा.पा. इटौराडोरीपुर 02

प्रा पा. हमीदपुर 02

प्रा.पा. भरथियाकादीपुर 02

प्रा.पा. लिलारी भरोली 03

किमसवाउल कोपागंज 06

मि.वा.उ.नि कोपागंज 09

कन्सा प्रा.पा. कोपागंज 02

प्रा.पा. कोपागंज 04

सरस्वती शियाु मंदिर कोपागंज 06

जूनियर हाईस्कूल सहरोज 01

प्रा.पा. सहरोज 03

प्रा.पा. भुजौटी 01

chat bot
आपका साथी