दूसरे दिन कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरे दिन मंगलवार को भी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 May 2018 11:27 PM (IST) Updated:Tue, 22 May 2018 11:27 PM (IST)
दूसरे दिन कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलूस
दूसरे दिन कार्य बहिष्कार कर निकाला जुलूस

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : तहसील बार एसोसिएशन के तत्वावधान में दूसरे दिन मंगलवार को भी अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। दोपहर में तहसील परिसर में जुलूस निकाल धरना सभा की। दोपहर बाद एसोसिएशन ने राज्यपाल को संबोधित छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। मंडलायुक्त आजमगढ़ मंडल द्वारा 11 मई को जारी परिपत्र से नाराज आजमगढ़ के अधिवक्ता हड़ताल पर हैं। इस हड़ताल को समर्थन दे रहा स्थानीय बार एसोसिएशन भी सोमवार से कार्य बहिष्कार कर रहा है।

मंगलवार को एसोसिएशन ने मंडलायुक्त के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए पुस्तकालय भवन से तहसील परिसर के अंदर तक जुलूस निकाला। जुलूस समाप्त होते ही हुई धरना सभा में बार अध्यक्ष रामबदन यादव, मंत्री जय¨हद, पूर्व अध्यक्ष पीसी राय, वरिष्ठ अधिवक्ता रवींद्र उपाध्याय, कालिका दत्त पांडेय, पूर्व मंत्री भुवेश कृष्ण श्रीवास्तव, अर¨वद ¨सह एवं गोपाल जी वर्मा आदि ने मंडलायुक्त द्वारा जारी परिपत्र वापस लेने को प्रमुखता से उठाया। बार ने मंडलायुक्त के स्थानांतरण की भी मांग की। कहा कि अधिवक्ताओं के कार्य बहिष्कार या हड़ताल पर जाने की दशा में पक्षकारों को नोटिस जारी कर मुकदमे की सुनवाई करना सरासर गलत है। अधिवक्ता किसी कारण से ही अदालत का बहिष्कार करते हैं। गोपाल जी वर्मा, अखिलेश ¨सह, अनिल कुमार मिश्रा, रमेश ¨सह एवं विपुल राय ने न्यायालय में लंबित पत्रावली पर आदेश पूर्व समस्त आवश्यक औपचारिकता पूरा करने को कहा। तहसील में रिक्त न्यायिक पदों पर नियुक्ति सहित पैमाइश एवं अमलदरामद में बेजा विलंब करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की भी बात कही। सहमंत्री बृजेश पांडेय के संचालन में हुई धरना सभा में रमेश श्रीवास्तव, वेद प्रकाश पांडेय, एस अहमदुल्लाह एवं रामप्रवेश यादव सहित तमाम अधिवक्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी