ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 24 में से पांच मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता मऊ महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 06:13 PM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 06:13 PM (IST)
ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 24 में से पांच मामलों का निस्तारण
ऐच्छिक ब्यूरो के प्रयास से 24 में से पांच मामलों का निस्तारण

जागरण संवाददाता, मऊ : महिला ऐच्छिक ब्यूरो की बैठक रविवार को पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक सुशील घुले के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी मधुबन अमित कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान ऐच्छिक ब्यूरो मे. कुल 24 मामले आए। इसमें सदस्यों के प्रयास से पांच मामलों का निस्तारण किय गया। इसमें दो पक्षकार सभी मतभेद भुलाकर सुलह समझौता कर साथ साथ रहने को तैयार हो गए। दो मामलों में पक्षकारों की सहमति से मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते पत्रावली निस्तारित कर दी गई। एक मामले मे पक्षकारों के बीच सुलह न होने की स्थिति मे पत्रावली अग्रिम कार्यवाही के लिए अग्रसारित कर दी गई। इस दौरान चार मामलों मे पक्षकारों ने सुलह के लिए समय की मांग किया। बैठक मे. 08 मामलों मे. एक- एक पक्ष उपस्थित तथा 07 मामलों मे. कोई पक्षकार उपस्थित नहीं हुआ। इसके चलते बैठक की अगली तिथि 29 अगस्त नियत कर पक्षकारों को नोटिस भेजे जाने का निर्देश दिया गया।

chat bot
आपका साथी