बुनकरों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता मऊ देश और प्रदेश की सत्ता में आने वाली हर सरकार पर जिले के बुनकरो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 05:48 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 05:48 PM (IST)
बुनकरों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, प्रदर्शन
बुनकरों ने लगाया उत्पीड़न का आरोप, प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, मऊ : देश और प्रदेश की सत्ता में आने वाली हर सरकार पर जिले के बुनकरों ने उत्पीड़न और उपेक्षा का आरोप लगाया है। एक दिवसीय हड़ताल के दौरान मंगलवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन करते समय उनका यह आरोप सामने आया। पीस पार्टी के जिलाध्यक्ष अफजाल अहमद के नेतृत्व में पहुंचे बुनकरों ने फ्लैट रेट पर बिजली देने सहित चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से राज्यपाल को भेजा।

अफजाल ने कहा कि आजादी के बाद जो भी सरकार सत्ता में आई, सबने बुनकरों की उपेक्षा किया। यही कारण है कि बुनकर न सिर्फ तरक्की के दौर में पिछड़ गया। वर्तमान सरकार भी बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली न देकर उनकी उपेक्षा कर रही है। बिजली विभाग के अधिकारी उत्पीड़न में लगे हैं। उन्होंने मांग की कि मीटर हटाकर बुनकरों से फ्लैट रेट पर बिजली का चार्ज लिया जाए। सरकार न्यूनतम दर पर बुनकरों को कच्चा माल उपलब्ध कराए। बुनकरों को पावरलूम लगाने के लिए सस्ते दर पर ऋण की सुविधा मिले। सरकार समर्थन मूल्य देकर बुनकरों का तैयार माल स्वयं खरीदे। इस अवसर पर मौलवी अब्दुलहक, इमरान, मुख्तार, मोहम्मद ताहिर, हाफिज इमरान, ज्याउद्दीन, जावेद लुकमान, जफर नोमानी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी