चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने अपनी तत्परता एवं सक्रियता का परिचय देते हुए सोमवार की भोर में हुई चोरी का मंगलवार की रात पर्दाफाश कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 Apr 2019 04:42 PM (IST) Updated:Wed, 17 Apr 2019 04:42 PM (IST)
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, घोसी (मऊ) : कोतवाली पुलिस ने अपनी तत्परता एवं सक्रियता का परिचय देते हुए सोमवार की भोर में हुई चोरी का मंगलवार की रात पर्दाफाश कर दिया। उपनिरीक्षक ब्रजेश राय ने चोरों को गिरफ्तार करने के साथ चोरी गया अधिकांश सामान भी बरामद कर लिया। गिरफ्त में आए करीमुद्दीनपुर निवासी मोबासिर एवं बड़ागांव के नजमुद्दीन के कब्जे से पुलिस ने एक-एक चाकू भी बरामद किया।

नगर अंतर्गत करीमुद्दीनपुर एवं मानिकपुर असना की सीमा पर चक मुसैय्यद निवासी इसराफिल अहमद रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान संचालित करते हैं। सोमवार की भोर में उक्त दोनों चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे से बचने को चेहरा बांध कर दुकान के चैनल गेट का ताला तोड़े और अंतिम गेट का ताला तोड़ने के बाद दुकान में रखा पांच हजार नकदी सहित जीन्स पैंट एवं अन्य सामान चुरा लिया। पुलिस ने चोरी का मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दिया। मंगलवार की रात विवेचक उपनिरीक्षक ब्रजेश राय ने मुखबिर से मिली सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल अरविद नाथ शर्मा, सिपाही सुरेंद्र वर्मा, कलामुद्दीन, राहुल एवं गोरख कुमार संग मानिकपुर असना पुल के आगे सुल्तानपुर मोड़ पर खड़े मोबासिर एवं नजमुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। इनकी तलाशी के दौरान एक-एक चाकू बरामद किया गया। इनके पास मौजूद तीन गट्ठरों में 18 जीन्स पैंट, 25 टीशर्ट, 42 बनियाइन, 40 अंडरवीयर, 15 शर्ट एवं सात लोवर बरामद किया। दुकान स्वामी ने इनको कपड़ों की पहचान कर चोरी गए कपड़े होने की पुष्टि किया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर बुधवार की दोपहर अदालत पेश किया है।

chat bot
आपका साथी