टूटा 11 केवी का तार, एक की मौत, दूसरा झुलसा

घोसी (मऊ) : स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी में बुधवार की दोपहर लगभग सवा

By JagranEdited By: Publish:Wed, 20 Sep 2017 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 20 Sep 2017 10:22 PM (IST)
टूटा 11 केवी का तार, एक की मौत, दूसरा झुलसा
टूटा 11 केवी का तार, एक की मौत, दूसरा झुलसा

घोसी (मऊ) : स्थानीय कोतवाली अंतर्गत नदवासराय क्षेत्र के सरायसादी में बुधवार की दोपहर लगभग सवा एक बजे एलटी लाइन पर 11 हजार वोल्ट का तार गिरने से घर की जलती वायरिंग की चपेट में आकर 35 वर्षीय अंजनी चौहान पुत्र जद्दू की मौत हो गई। उसे बचाने के प्रयास में छोटा भाई पृथ्वी चौहान भी झुलस गया। एलटी लाइन में हाई वोल्टेज दौड़ने केचलते सरायसादी एवं मूंजड़ांड़ चकिया में मोटर सहित तमाम विद्युत उपकरण जलकर राख हो गए।

मूंजडांड़ चकिया होते हुए सरायसादी को बिजली जाती है। मूंजड़ाड़ चकिया के पश्चिम से जा रही 11 केवी पारेषण लाइन पर लगे एक पोल पर इंसुलेटर से टूट कर तार नीचे से गुजर रही एलटी लाइन पर आ गिरा। सरायसादी एवं मूंजड़ांड़ में तमाम घरों में 11 हजार वोल्ट प्रवाहित होने से वाय¨रग एवं उपकरण जलने लगे। चारपाई पर सो रहा सरायसादी निवासी अंजनी घर में जलता तार देख कारण समझने अंदर जा ही रहा था कि अचानक जलती केबल उसके सिर पर गिर गई। हाई वोल्टेज की चपेट में आकर वह जलने लगा।भाई को देख छोटे भाई पृथ्वी सहित घर की महिलाएं अंजनी के पास पहुंचीं। संयोग अच्छा रहा कि उसी वक्त लाइन कट जाने से महज पृथ्वी (30) ही तनिक झुलसा। घटना की सूचना पर उपनिरीक्षक अमरजीत यादव पंचनामा एवं पीएम की कार्रवाई में जुट गए हैं। उधर सरायसादी निवासी विश्राम गुप्ता के मोटर सहित दोनों गांवों के सैकड़ों घरों में टीवी, फ्रिज, कूलर एवं बल्ब आदि राख हो गए हैं।

chat bot
आपका साथी