बिजली व बैंक के तीन बड़े बकाएदार गिरफ्तार

जिला प्रशासन की ओर से बिजली व बैंकों के लाखों रुपये डकार कर घर बैठने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। अभियान चलाकर सदर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने सदर तहसील के ऐसे तीन बड़े बकाएदारों को गिरफ्तार किया जिनके खिलाफ बिजली बिल व बैंक की एक लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। इनमें शहर क्षेत्र के दो बड़े बकाएदार शामिल हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 16 Mar 2020 06:01 PM (IST) Updated:Mon, 16 Mar 2020 06:01 PM (IST)
बिजली व बैंक के तीन बड़े बकाएदार गिरफ्तार
बिजली व बैंक के तीन बड़े बकाएदार गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, मऊ : जिला प्रशासन की ओर से बिजली व बैंकों के लाखों रुपये डकार कर घर बैठने वालों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। अभियान चलाकर सदर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने सदर तहसील के ऐसे तीन बड़े बकाएदारों को गिरफ्तार किया, जिनके खिलाफ बिजली बिल व बैंक की एक लाख रुपये से अधिक की देनदारी है। इनमें शहर क्षेत्र के दो बड़े बकाएदार शामिल हैं।

सदर तहसीलदार ओमप्रकाश पांडेय ने बताया कि रामनाथ शर्मा निवासी मुंशीपुरा मुहल्ला के ऊपर बिजली विभाग का लगभग 1,09,154 रुपये बकाया था। वसूली के लिए संग्रह अमीनों के जाने के बावजूद इनके द्वारा भुगतान नहीं किया जा रहा था। वहीं, सलाहाबाद निवासी जफरुल हसन पर बिजली विभाग की 1,13,124 रुपये की देनदारी बाकी थी। इनके द्वारा भी संग्रह अमीनों को टरकाया जा रहा था। जबकि, शहर के भटकुआं पट्टी दयाराय मुहल्ला निवासी जावेद अख्तर पुत्र शब्बीर अहमद के ऊपर सबसे ज्यादा 10.71 लाख रुपये बैंक का बकाया था। सदर तहसीलदार पांडेय ने बताया कि राजस्व के बड़े बकाएदारों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा। राजस्व जमा करने के अलावा इनके पास कोई रास्ता नहीं है। कहा कि तीनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी